Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फिरोजाबाद महोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से मचाया धमाल

फिरोजाबाद महोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से मचाया धमाल

फिरोजाबाद। नगर के पी.डी. जैन इंटर कॉलेज में आयोजित फिरोजाबाद महोत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतिया। बच्चों की प्रस्तुती देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये।
शुक्रवार को फिरोजाबाद महोत्सव में श्रीमती रेवती बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना से किया। वही ए.जी. पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, घर मोरे परदेसिया, वंदेमातरम गीत पर शानदार प्रस्तुतियां दी। उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरिया अहमद जसराना ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। एस. एच. जे मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत, वृक्ष बचाओ, भारत की बेटी गीत पर शानदार प्रस्तुतियां दी। ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिकोहाबाद के छात्र-छात्राओं ने छूना है आसमां, स्वच्छ भारत, राधा-कृष्ण, रामायण आदि पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सागर ने सभी प्रतिभागियों के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार जैन ने किया। कार्यक्रम में सुरेखा यादव, अनीता यादव, जूली जैन, शिल्पी वर्धन, सोनम सेठ, आभा, विनीता चौधरी, रंजीत सिंह, शिव प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।