Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य विकास अधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा की

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा की

⇒लघु सिंचाई, पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग न किए जाने पर कठोर चेतवानी निर्गत करते हुए, एक दिन का वेतन रोके जाने के दिए निर्देश
⇒समस्त अधिकारी अपने पदीय दायित्वों का निर्वाहन समुचित तरीके से करें, अन्यथा कार्यवाही के लिए रहे तैयार-मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सी श्रेणी में आने पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी योजनाओं की प्रगति शत प्रतिशत पूर्ण करे अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। वही फैमिली प्लानिंग एवं सामूहिक विवाह योजना में सी श्रेणी से बी श्रेणी में प्रगति हुई। बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कोई भी ना उपस्थित होने पर बैठक में कायाकल्प की समीक्षा ना होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला समाज कल्याण विभाग की योजना, पूर्ति विभाग, पशुपालन, जिला कार्यक्रम, खादी ग्रामोद्योग, वन विभाग, सहकारिता, कृषि विभाग आदि विभागों के योजनाओं की समीक्षा की गई, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन विभागों की प्रगति कम है उसमें सुधार लाते हुए शत-प्रतिशत प्रगति पूर्ण करें, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।सड़क निर्माण कार्य में निर्माण खंड 1 द्वारा रायपुर गजनेर मार्ग में कोई प्रगति न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए। वही विद्यालयों के अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण में कम प्रगति पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। बैठक में आयुष्मान कार्ड योजना में डी श्रेणी पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। लघु सिंचाई विभाग, पीएमजीएसवाई द्वारा कोई भी अधिकारी बैठक में उपस्थित न होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 दिन का वेतन रोकने के सख्त निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भारतीय मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके सिंह, जिला अर्थ एवं सांख्यिकीय अधिकारी शीश कुमार आदि जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।