⇒शनिवार को हुआ सडक सुरक्षा माह का समापन
⇒डीएम, एसएसपी ने दिये कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र
मथुरा। सड़क सुरक्षा माह पांच जनवरी से प्रारंभ होकर चार फरवरी तक चले सडक सुरक्षा माह का शनिवार को समापन हो गया। शनिवार को इस अवसर पर पुलिस लाइन मथुरा के क्रीड़ांगन स्थल पर मथुरा जनपद की यातायात पुलिस तथा परिवहन विभाग ने संयुक्तरूप से कार्यक्रम का आयोजन किया जिसकीे जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अध्यक्षता की। जिसमें जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए। जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आने वाले छात्र छात्राओं तथा एनसीसी कैडेटों द्वारा यातायात विषयक कई नुक्कड़ नाटकों का प्रस्तुतीकरण भी किया गया तथा सड़क सुरक्षा माह में आम जनमानस तथा जनपद के विभिन्न विद्यालयों में जाकर यातायात विषयों की जानकारी देने वाले तथा पूर्व माह अधिक से अधिक चालान व समन शुल्क इंफोर्समेंट की कार्रवाई करने वाले ऐसे यातायात पुलिस कर्मचारियों जिसमें जॉन प्रभारी वृंदावन टीएसआई रवी भूषण शर्मा, टीएसआई मोती लाल यादव, टीएसआई हरी मोहन त्रिपाठी, टीएसआई राजपाल सिंह, एचसीपी रामनरेश सिंह तथा एच सीपी प्रमोद पचैरी, हेड कांस्टेबल मोहम्मद हसनैन, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह कॉन्स्टेबल बीनेश कुमार तथा कॉन्स्टेबल सतीश कुमार को डीएम तथा एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यातायात पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार शर्मा ने सड़क सुरक्षा माह में किए गए इंफोर्समेंट शमन शुल्क तथा जागरूकता अभियानों का प्रेजेंटेशन मंच पर किया गया।