Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिना लाइसेंस खुली मीट की दुकानों को पुलिस ने कराया बंद

बिना लाइसेंस खुली मीट की दुकानों को पुलिस ने कराया बंद

मथुरा। कस्बा नौहझील के बाजना रोड़ स्थित टोली मौहल्ला में बिना लाइसेंस खुलीं मीट की कई दुकानों को पुलिस ने बंद करा दिया। इसके साथ ही पुलिस ने दुकानें खोलने वाले लोगों को चेतावनी दी की अगर बिना लाइसेंस दुकान खोली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लोगों की शिकायत पर पुलिस ने करीब एक माह पूर्व बिना लाइसेंस चल रहीं मीट की दुकानों को बंद करा दिया था। तभी से सभी दुकानें लगातार बंद चली आ रही थीं। शनिवार को कई लोग दुकान खोलकर बैठे और मीट की बिक्री कर रहे थे। जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर जाकर दुकानों को बंद करा दिया। आगे बिना लाइसेंस दुकानें न खोलनी की हिदायत दी। गौरतलब है कि योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस किए जा रहे मीट के कारोबार को बंद करा दिया था। लेकिन मीट कारोबारियों के विरोध के बाद सरकार ने कुछ कायदे कानूनों के तहत कारोबार करने की अनुमति दी थी। मगर मीट कारोबारियों ने कुछ दिन तक नियमों का पालन किया। उसके बाद वह उसका उल्लंघन करने लगे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने करीब दो माह पूर्व फिर से नगर में मीट की दुकानों को बंद करा दिया था। वहीं इंस्पेक्टर नौहझील धर्मेंद्र सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की शिकायत पर बाजना रोड़ स्थित बिना लाइसेंस चल रही मीट की दुकानों को बंद कराया गया है। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है।अगर आगे दुकान खोलीं तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी।