फिरोजाबाद। जनपद को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के प्रयास में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में टीबी मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) कंपनी के 16 कर्मचारियों ने निक्षय मित्र बनकर स्वयं के वहन से 75 टीबी मरीजों को गोद लिया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यवाहक डा. अशोक कुमार ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सामाजिक संस्थाओं और कंपनियों को आगे आकर टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषण देने के साथ भावनात्मक सहयोग देने की अपील की। क्षय रोग अधिकारी डा. बृजमोहन ने क्षय रोगियों का आव्हान किया कि वह लगातार दवा का सेवन करें और समय-समय पर चिकित्सक से परामर्श लेते रहें। उन्होंने कहा कि क्षय रोगी अपने परिजनों व संपर्क में रहने वाले अन्य लोगों की टीबी जांच अवश्य कराएं। दवा के सेवन के साथ पुष्टाहार लेते रहें, इससे क्षय रोगियों की रिकवरी बेहतर होती है। कार्यक्रम में आइओसीएल के उप महाप्रबंधक, पानीपत नीरज सिंह द्वारा बताया गया कि फिरोजाबाद को टीबी मुक्त करने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन आगे भी सहयोग देता रहेगा। एन सेंथिल, कार्यकारी निदेशक उत्तरी क्षेत्र ने तथा नीरज सिंह ने टीबी मरीजों को पुष्टाहार वितरण किया। समारोह में आइओसीएल के डिप्टी जनरल मैनेजर अमन सिन्हा, डा. कल्पना क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, डा. स्टैफी डब्ल्यूएचओ की मेडिकल कंसलटेंट आगरा डिवीजन, शिव प्रभु, पंकज आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।