श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा मथुरा व भारतीय जीवन बीमा निगम मुख्य शाखा मथुरा के मुख्य गेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैंकों द्वारा अदानी ग्रुप को उसकी सम्पत्ति से अधिक ऋण देने व निवेश करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार पर विफल होने का आरोप भी लगाया। जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एड. ने कहाकि भारतीय स्टेट बैंक व भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा अदानी ग्रुप में अपने खाताधारकों के रुपयों को इस कदर निवेश किया गया कि खाताधारकों की मेहनत की कमाई खतरे में पड़ गई है। वहीं हिंडनवर्ग रिपोर्ट के आने के बाद अदानी ग्रुप के शेयर लगातार गिर रहे हैं जिससे सरकारी बैंकिंग संस्थानों के खाताधारकों का रुपया खतरे में पड़ गया है। निवेशकों के हित की रक्षा करने वाली संस्था सेबी के द्वारा भी जो घोटाला अदानी ग्रुप के द्वारा किया गया है की जांच होनी चाहिए। महिला कांग्रेस कमेटी की नगर अध्यक्ष शालू अग्रवाल, जिला महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष नीलम कुलश्रेष्ठ, धरना प्रदर्शन में विनोद शर्मा, सिम्मी वेगम, रोशन लाल, कीर्ति कौशिक, संजीव चतुर्वेदी, रमेश कश्यप, भगवत प्रसाद शर्मा, राजेंद्र कुमार वशिष्ठ, रवि कुमार तंवर, गिर्राज छोकर, दिनेश शर्मा, भारत भूषण गौतम, बृजेश शर्मा, प्रखर चतुर्वेदी, धर्मेंद्र गौतम, अश्विनी शुक्ला, अशोक शर्मा, अखलाक चौधरी, डॉ. यशवीर सिंह नोहवार, चंद्रमोहन, जयसवाल, राहुल शुक्ला, ठा मुकेश सिसोदिया, शत्रुघ्न शर्मा, मोहन सिंह आदि थे।