Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राम, शिव और कृष्ण ही भारत की पहचानः योगी आदित्यनाथ

राम, शिव और कृष्ण ही भारत की पहचानः योगी आदित्यनाथ

⇒जीएलए विवि का दीक्षांत समारोह सम्पन्न, मुख्यमंत्री ने प्रदान की उपाधि व मैडल।
कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने विद्यार्थियों को दिया दीक्षा उपदेश।
मथुरा। आप मंदिर जाएं या न जाएं। पूजा करें या न करें। ये आपके विषय हैं। आप लेटकर, बैठकर कैसे भी पूजा करते हैं। ये आपका विषय है। आस्था को किसी पर थोपने का काम नहीं किया, हमने सबको जोड़ने का काम किया। ज्ञान के लिए सभी दिशाओं को खुला रखो। जैसे एक विदेशी आक्रांता ने नालंदा के सबसे बड़े पुस्तकालय में आग लगाई थी। लोगों ने समझाया कि भारत की धरोहर को नष्ट करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी कोई अपनी बात को जबरन दुनिया पर थोपता है, तो उसे मान्यता नहीं मिलती है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मथुरा में कहीं। सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीएलए विवि के दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहाकि हमारे छात्र छात्राओं को उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। कोई युवा स्टार्टअप स्थापित करना चाहता है तो ढेर सारी योजनाएं हैं। परिवार के पास पैसा नहीं है वह भटकता फिरता है, मुद्रा योजना है जिसमें बैंक से संपर्क स्थापित कर आदमी आगे बढ़ सकता है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना है। हम लोगों ने इंटर्नशिप की नई स्कीम निकाली है। छात्रों के लिए युवाओं के लिए नया अवसर दे रहे हैं। इंडस्ट्री से बात कर रहे हैं। आधा मानदेय कंपनी देगी आदा मानदेय हम देंगे। छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं। हर जनपद में अभ्युदय कोचिंग प्रारंभ की है। जो लोग जिन क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं वही लोग फैकल्टी में कोचिंग दे रहे हैं। यूपी के अंदर दो करोड़ युवाओं के लिए टेबलेट या स्मार्ट फोन उपलब्ध करा रहे है। समारोह की शुरुआत शैक्षिक शोभायात्रा के आगमन, दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से हुई। तत्पश्चात कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल द्वारा दीक्षांत समारोह के प्रारम्भ की उद्घोषणा की गई। समारोह को मुख्यमंत्री के अलावा विशिष्ट अतिथि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय एवं आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के अध्यक्ष जेसी चौधरी ने भी संबोधित किया। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में आरके एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रति कुलाधिपति प्रो. दुर्ग सिंह चौहान, कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, समकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, सेक्रेटरी सोसायटी नीरज अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, आइक्यूएसी निदेशक प्रो. विशाल गोयल, रजिस्टार एके सिंह आदि उपस्थित रहे।