रायबरेली। जनपद के कंपोजिट् स्कूल कलंदरपुर विकास क्षेत्र राही के बच्चों ने रैली निकालकर ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने का काम किया है। गांव के सभी लोगों को दवा खाने के लिए जागरूक किया गया। रैली में पोस्टर, बैनर, स्लोगन, नारों के माध्यम से लोगों को बताया गया कि दवा खाना कितना जरूरी है। विद्यालय की अध्यापिका वदंना श्रीवास्तव के द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, अभिभावक, समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।