फिरोजाबाद। नए सत्र के प्रवेश प्रक्रिया के उपलक्ष्य में 12 फरवरी को किड्स कॉर्नर स्कूल मे किड्स महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरे सत्र नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा प्राप्त की शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्य क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों की झलकियां प्रस्तुत की जायेगी।
किड्स कॉर्नर स्कूल की प्रधानाचार्या डा. रूपाली रूपाली भटनागर एवं प्रशासक डा. मयंक भटनागर ने जानकारी देते हुये बताया कि 12 फरवरी को स्कूल प्रंगण में किड्स महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पिछले सत्र में छोटे बच्चों के द्वारा अपने शिक्षकों के माध्यम से जो सीखा है, उसका प्रदर्शन बच्चो के द्वारा किया जायेगा। जिसमें शिक्षा के साथ-साथ बच्चो के द्वारा नृत्य, गायन, पेंटिंग, स्पोर्ट्स आदि का भी प्रदर्शन किया जायेगा। इसके अलावा विद्यालय में प्रवेश लेने वाले नये स्टूडेंट का उनका उत्साह वर्धन किया जायेगा। साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से उनकी अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जायेगा। किड्स महोत्सव में बच्चों के परिजनों के लिए भी विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी रखी गई है। साथ ही बच्चों के परिजनों को नियमानुसार डिस्काउंट कूपन भी दिए जाएंगे।