फिरोजाबाद। उ.प्र. ग्लोबल इवेंस्टर्स समिट 2023 का शुभारम्भ लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जाने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शहर के पालीवाल हॉल में जनपद के उद्यमियों एवं निवेशको के बीच किया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक मनीष असीजा, जिलाधिकारी रवि रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, उपायुक्त उद्योग पंकज निर्वाण सहित बडी संख्या में जनपद के उद्यमियों सहित कॉलेज के विद्यार्थियों ने समारोह का सीधा प्रसारण देंखा।
जिलाधिकारी रवि रंजन ने अपने सम्बोधन में जनपद में निवेश करने वाले निवेशकोें को धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी निवेश करने वालों का जनपद में स्वागत है। जिला प्रशासन हर सम्भव उनकी छोटी बडी सभी समस्याओं को निस्तारित करने के कटिबद्ध है, इसके लिए उनकी अध्यक्षता में अंर्तविभागीय बैठक आयोजित कर अन्य विभागों से भी जुड़ी हुई समस्याओं को त्वरित निस्तारित किया जाएगा। उन्होने कहा कि अब जनपद में कांच उद्योग के साथ अन्य दूसरे उद्योगों में भी युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होने कहा कि इससे 25000 युवाओं को प्रत्यक्ष व हजारों की संख्या में अप्रत्यक्ष रोजगारों को सृजन होगा। उन्होेने कहा कि इस इन्वेस्टर समिट के माध्यम से जो कहानी प्रारम्भ हुयी है अब वह दूर तक जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सभी को जनपद में सुरक्षा का पूरा भरोशा देते हुए कहा कि जनपद में अपराध कम हुए है, इसके लिए उन्होने पुलिस के साथ जनपदवासियों की भी सराहना की। सदर विधायक मनीष असीजा ने उपस्थित जनसमूह से सीधा सम्वाद करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बेहतर होने के साथ अब जनपद व प्रदेश युवाओं को रोजगार सृजन व मुहैया करने के लिए चल पड़ा है। इस अवसर पर एमओयू हस्ताक्षरित उद्यमियों को नगर विधायक मनीष असीजा, डीएम रवि रंजन ने प्रमाण पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन असलम भोला ने किया। कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, सत्यवीर गुप्ता, आकाश मित्तल, प्रवीन अग्रवाल, सिंघ राज सिंह यादव, निर्दोष अग्रवाल, सुनील जैन, उमा शंकर अग्रवाल, अंकुर मित्तल, प्रदीप भारद्वाज, प्रदीप मित्तल पम्मी, डीएल कुशवाह, प्रतीक जैन, सागर मित्तल, मीलिश शर्मा, राहुल शर्मा, पराग आदि इनवेस्टर मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » जिला स्तरीय इन्वेस्ट समिट में 195 एमओयू के माध्यम से 5406 करोड़ का होगा फिरोजाबाद में निवेश