Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विशाल कपल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 14 फरवरी को

विशाल कपल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 14 फरवरी को

हाथरस। सोचा नस काट कर प्यार का इजहार कर आता हूं, फिर सोचा छोड़ो यार इससे अच्छा तो रक्तदान कर आता हूं।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स द्वारा अपनी अनोखी पहल के तहत 14 फरवरी को एक विशाल चतुर्थ कपल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक बागला अस्पताल में किया जा रहा है।
अनोखे शिविर के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने बताया कि हम लोग अपने प्यार का इजहार मानवता के लिए करेंगे किसी के जीवन को बचा कर उसके परिवार में खुशियां लाने का काम करेंगे। इस दिन प्यार भी होगा, तकरार भी होगा, इजहार भी होगा और भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार भी होगा, हमारा रक्तदान दूसरों का जीवन दान है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र गोयल ने बताया कि पाश्चात्य संस्कृति वर्ष में एक बार अपने प्यार का इजहार करने का बहाना तलाशती है। लेकिन भारतीय संस्कृति पूरे जीवन और प्रत्येक क्षण प्यार से मिलजुल कर रहने और जियो और जीने का मूल मंत्र पूरे विश्व को देती है।जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल ने बताया कि एडीएचआर का हमेशा से प्रयास रहा है कि अपनी भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार पूरे विश्व के पटल पर होना चाहिए रक्तदान कर अपने शरीर को भी स्वस्थ रखे। जिला महासचिव शैलेंद्र सांवलिया व जिला कोषाध्यक्ष दीपेश अग्रवाल सर्राफ ने सभी से अपील की कि इस अनोखे, अद्भुत एवं आकर्षक कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस अभियान को विश्वव्यापी बनाने में सहयोग करें।