Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी है वैक्सीनेशन-सीएमओ

जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी है वैक्सीनेशन-सीएमओ

⇒जनपद में विशेष टीकाकरण अभियान सोमवार से शुरू
फिरोजाबाद। जनपद में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए विभाग द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। खसरा और रूबेला (एमआर) से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण पखवाड़ा का दूसरा चरण 13 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
सीएमओ डा. नरेंद्र सिंह ने कहा कि मीजल्स-रूबेला (एमआर) टीकाकरण को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर जनपदवासियों से अपील की है, कि बच्चों को बारह जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं। जिला वैक्सीन कोल्ड चौन मैनेजर महजबी ने बताया कि पिछले माह 9 जनवरी से चले अभियान के दौरान बच्चों को एमआर के 8403, डीपीटी के 8549, बीसीजी के 2315, ओपीवी के 11261, पेंटा के 11261 के टीके लगाए गए। उन्होंने कहा कि 13 से 24 फरवरी तक चलने वाले अभियान के लिए सभी वैक्सीन स्टोर पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है तथा मानक के अनुसार वैक्सीन की मॉनिटरिंग भी हो रही है।