Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंदिरों में चल रही महाशिवरात्रि की तैयारियां, निकाली जाएगी शिव बारात

मंदिरों में चल रही महाशिवरात्रि की तैयारियां, निकाली जाएगी शिव बारात

हमीरपुर। महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंदिरों की साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के निर्देश जिम्मेदार अधिकारियों को दिए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी मंदिरों में साफ-सफाई बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यालय स्थित संगमेश्वर मंदिर पकाना पातालेश्वर मंदिर चौरा देवी मंदिर सहित सभी मंदिरों की साफ सफाई की जा रही है। मंदिर के जिम्मेदार संचालकों व पुजारियों ने शिवरात्रि को भव्य तरीके से मनाने के लिए तैयारियां की गई हैं। प्रशासन ने मंदिर तक पहुंचने के लिए संपर्क मार्गों तक चूना डलवा कर साफ सफाई की व्यवस्था की गई है। नगर के संगमेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन भक्तों की भारी भीड़ पूजा-अर्चना के लिए आती है। इस मंदिर को भक्तों द्वारा भव्य तरीके से सजाया जाता है। मंदिर प्रांगण के बाहर मैदान में मेला लगता है। इसमें बाहर से हर दुकानदार अपनी दुकानें लगाते हैं। शिवरात्रि के दिन भव्य शिव बारात का आयोजन भी किया जाता है। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा विश्वास और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। पुलिस ने मंदिरों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि महिलाओं श्रद्धालुओं भक्तों को परेशानी का सामना ना करना पड़े पुलिस विभाग द्वारा मंदिरों में पुलिसकर्मी भी तैनात किये गए गए हैं।