⇒सोनई को ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में शामिल करने की मांग कर रहे हैं स्थानीय लोग
⇒लहचोर वन में दसवें दिन भी जारी रहा ग्रामीणों का धरना
मथुरा । सोनाई में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग को लेकर चल रहा धरना दसवें दिन भी जारी रहा। धरने के दसवें दिन ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, नागेंद्र प्रताप व मान मंदिर बरसाना के सुनील सिंह सर्वेक्षण टीम के साथ धरना स्थल लहचोर वन पहुंचे। यहां बडी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने टीम का स्वागत किया। शैलजा कांत मिश्र ने भी पुष्प वर्षा कर अनशन कारियों का सम्मान किया। महिला संघर्ष समिति की अध्यक्ष प्रभा पाराशर ने श्री मिश्रा को राखी बांधी और उसके एवज में परिक्राम मार्ग का नेग मांगा। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें ब्रज तीर्थ विकास ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा ने आश्वासन दिया है कि सोनई ब्रज चौरासी का हिस्सा रहेगा। इसे ब्रजभूमि से कोई बाहर नहीं कर सकता। इस दौरान राजवीर सिंह, मुनीश कुमार, नीरज सोलंकी, हरिओम फौजी, बलवीर सिंह, गंगाधर वर्मा, लक्ष्मण सिंह, सत्यवती, प्रभा आदि मुख्य रूप से मौजूद हरे।