सिकंदराराऊ, हाथरस। वीडियो कॉल के माध्यम से क्षेत्र पंचायत सदस्य का एक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग किए जाने के संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
गांव बसई बाबस निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय कुमार जाटव ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 14 फरवरी को रात्रि 11रू00 बजे करीब एक लड़की की उनके फोन पर वीडियो कॉल आई और लड़की द्वारा गंदी गंदी बातें की गईं। समझाने पर भी वह नहीं मानी। पीड़ित ने उसे वीडियो कॉल से जवाब दिया तो उस लड़की ने वीडियो रिकॉर्डिंग करके दूसरे मोबाइल नंबर से वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल करने का नाजायज दबाव बनाते हुए 10, 000 रुपये की मांग की गई ।जब पैसे देने से मना किया तो गुरुवार को दोपहर 12 बजे करीब एक कॉल आई और अपने आप को डीआईजी क्राइम ब्रांच दिल्ली बताकर 17500 रुपए तत्काल बताए गए मोबाइल नंबर पर डालने के लिए कहा वरना क्राइम ब्रांच में मुकदमा लिखा कर गिरफ्तार कराने की धमकी दी है। उसने एचडीएफसी बैंक का एक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड भी दिया है जिसमें खाता धारक का नाम चेतन सुरेश महाजन है। लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि या तो पैसे डाल दे वरना सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके सामाजिक छवि खराब कर देंगे। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।a
Home » मुख्य समाचार » वीडियो कॉल के माध्यम से बीडीसी सदस्य की वीडियो रिकॉर्डिंग बनाकर ब्लैकमेल किए जाने के संबंध में पुलिस को दी तहरीर