Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी के अथक प्रयासों से जनपद निवेश के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

जिलाधिकारी के अथक प्रयासों से जनपद निवेश के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में नित नई सोच के साथ विकसित हो रहा है जनपद कानपुर देहात। उनके द्वारा नियमित रूप से होने वाली उद्योग बन्धु की बैठको से अग्रणी उद्यमियों, औद्योगिक संगठनो एवं व्यापारियों प्रत्येक वर्ग के साथ अलग-अलग आयोजित बैठको से प्रत्येक उद्यमी की समस्याओं को समझते हुए उसके निस्तारण हेतु कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा कानपुर देहात के देहात शब्द को उद्योगो से जोड़ते हुये एक नयी परिभाषा दी- District as Export Hub Affirming Transformation, जिससे कहीं न कहीं सोचने का नज़रिया बदला है व उद्यमी जनपद में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित करने हेतु नए एम0ओ0यू0 व इंडेंट हस्ताक्षर किये गए हैं। जिलाधिकारी के उद्योगो के प्रति समर्पण एवं झुकाव को देखते हुये उद्यमियों ने ग्रेटर कानपुर तक की कल्पना कर ली, जिस हेतु पत्रावली मंडलायुक्त के यहां जा चुकी है। उद्यमियों की राजस्व की सम्बंधित समस्याओं के निराकरण के लिये एक उपजिलाधिकारी को नियुक्त किया जो अपर जिलाधिकारी प्रशासन के नेतृत्व में राजस्व से सम्बंधित समस्याओं पर तवरित निर्णय लेते हुये अनेक समस्याओं का समयबद्व ढंग से निस्तारण किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा निवेश मित्र पेार्टल की नियमित समीक्षा की जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप किसी भी विभाग का कोई भी प्रकरण डिफाल्टर श्रेणी में नही होने पाया। उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु सबसे मूल आवश्यकता सही व सुगम दरों पर ऋण उपलब्ध होना है जिस हेतु जिलाधिकारी द्वारा बैंको की नियमित रूप से समीक्षा की गयी जिससे उद्यमियों को न्यूनतम समय में सुविधाजनक ढंग से ऋण प्राप्त हो रहा है इसी का परिणाम है कि उद्योग विभाग द्वारा संचालित ऋण योजनाओं के लक्ष्य दिसम्बर माह में पूरे ही नही हुये अपितु लक्ष्य से अधिक प्राप्ती हुयी। उद्यमियों को स्कील्ड मैनपॉवर उपलब्ध कराने के लिये जिलाधिकारी द्वारा आई.टी.आई में न सिर्फ उद्योगो की आवश्यकता के अनुसार कोर्साे का संचालन कराया गया अपितु ‘‘कामगार आपके द्वार’’ की अवधारणा पर औद्योगिक क्षेत्रों मे ही रोजगार मेलो का आयोजन कराया गया। उद्योगो की अधिकारीयों के साथ अनेक सेक्टर स्पेशफिक बैठके करायी गयी जिससे उद्योगो की छोटी से छोटी समस्याएं नजर में आयी और उनको दूर करने की माइक्रो प्लानिंग की गई। जिलाधिकारी के अहवान पर कानपुर देहात के उद्यमियों ने अपने – अपने सी.एस.आर की धनराशि को जनपद में ही खर्च किया। जिलाधिकारी के कार्यकाल में लगभग-रू0 2.50 करोड़ की धनराशि सी.एस.आर के अन्तर्गत खर्च हुयी है जिसमें कम्प्यूटर लैब की बस, सामुदायिक शौचालयें, ग्राम परौख की आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र का आधुनिकरण, तालाबो का निर्माण, नवोदय विद्यालय में छात्रों हेतु पंखे प्रमुख है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि ग्राम परौख में कराये गये कार्याे की प्रशंसा मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वयं की गयी। जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में 2 छोटे निवेशक शिखर सम्मेलन एवं एक भव्य इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया जिसमें रू0 17000 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये जिसमें लाखो लोगो को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष् रूप से रोजगार मिलने की संभावना रहेगी। इसके अलावा भी जनपद में 3 बड़ी इकाईयों कामधेनु कैटिल फीड, जे.जी.एफ. इण्डस्ट्रीज प्रा0लि0, वी.के. एग्रीकल्चर इक्यूपमेंट प्रा0लि0 इकाईयों की छोटी मोटी अनेक समस्याओ का समयबद्व ढंग से निराकरण कराया गया जिसके परिणाम स्वरूप न्यूनतम समय में ये इकाईयां उत्पादन में आ गयी जिसके फलरूवरूप 5000 से अधिक लोगो को रोजगार प्राप्त हो गया एवं जनपद के राजस्व में भी वृद्वि हुई है। -DIO KNPD