Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिवरात्रि के पावन पर्व पर नित्येश्वर आश्रम में उमढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शिवरात्रि के पावन पर्व पर नित्येश्वर आश्रम में उमढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़

⇒आश्रम में किये गये भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद
⇒ओम् नमः शिवाय….बम-बम भोले….के जयकारों से गूंज उठा आश्रम
कानपुरः जन सामना संवाददाता। शिवरात्रि के पावन पर्व पर जिले के दक्षिणीक्षेत्र के फत्तेपुर गाँव स्थित, अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर ‘नित्येश्वर आश्रम’ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमढ़ पड़ी। भक्तों का आना भोर पहर से ही शुरू हो गया था और यह सिलसिला देर रात्रि तक चलता रहा। आश्रम में शिवभक्तों ने देवाधिदेव भोलेनाथ पर अपनी श्रद्धानुसार दूध, फूल व फल चढ़ाते हुए, जलाभिषेक व पूजा-अर्चना कर अपनी अपनी मन्नत मांगी। देवाधिदेव भोलेनाथ की भक्ति से ओतप्रोत भजनों को सुन समस्त शिवभक्त भावविभोर हो गये और ॐ नमः शिवाय….बम-बम भोले …के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
इस अवसर पर ‘श्री श्री 1008 योगेन्द्र मुनि जी महाराज’ के सानिध्य में विशाल भण्डारे का आयोजन किया। भण्डारे की शुरूआत सुबह पहर से की गई और शाम तक हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद गृहण किया।

इस मौके पर भोलेभक्त कुलदीप सिंह ‘फौजी’ ने बताया कि शिवरात्रि ही नहीं अपितु प्रत्येक पर्व पर आश्रम में भव्यकार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं और क्षेत्रीय लोगों का भरपूर सहयोग मिलता है।
नित्येश्वर आश्रम में आयोजित भण्डारे में करतार सिंह, लाल जी, अनुज तिवारी, मोनू ठेकेदार, शिव प्रताप सिंह सहित अनेक शिवभक्तों का भरपूर मिला।