रायबरेली। ऊंचाहार क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर भारी भीड़ उमडी थी। भीड़ के कारण गंगा घाट पर मेले जैसा नजारा रहा। भोर में 3 बजे से ही शिवभक्त विभिन्न वाहनों से गंगा तट पर पहुंच रहे थे। जहां पर स्नान पूजन के साथ लोग जल पात्रों में जल लेकर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पहुंचे थे। गंगा घाट पर स्थित हजारों वर्ष पुराने शिवलिंग पर जलाभिषेक होता रहा। यहां पर जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई थी। गोकना गंगा घाट के वरिष्ठ पुजारी जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि गंगा तट पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को तट की स्वच्छता और गंगा के महात्म के बारे में निरंतर बताया गया। गंगा तट पर सुरक्षा व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा पूर्ण की गई थी।इसके साथ ही शहर और ऊंचाहार नगर में भी महाशिवरात्रि पर शहर में भव्य शिव बारात निकाली गई। इस बारात में हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने भाग लिया । शिव बारात के दौरान निकाली गई भव्य झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।
Home » मुख्य समाचार » गंगा घाट पर स्नान व दर्शन के लिए शिवभक्तों का लगा रहा तांता, नगर में निकाली गई शोभायात्रा