Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता में कराएं प्रतिभाग-अभिषेक मित्तल चंचल

अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता में कराएं प्रतिभाग-अभिषेक मित्तल चंचल

फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे सत्र में उत्कर्ष प्रदशर्न करने वाले प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रमुख उद्योगपति अभिषेक मित्तल चंचल ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय स्तर पर प्रतिभाओं का प्रदर्शन बच्चों के भविष्य का निर्माण करता है। इसलिए विद्यालय स्तर पर जितनी भी एक्टिविटी कराई जाती हैं उसमें सभी अभिभावकों को अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चों को प्रतिभाग कराना चाहिए। कार्यक्रम में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश उत्सव, दिवाली, ग्रीष्मकालीन गृह कार्य एवं विज्ञान प्रोजेक्ट पर आधारित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान नर्सरी से लेकर कक्षा 11वीं तक के 200 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने सभी पधारे अभिभावकों एवं अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वहीं विद्यालय की डायरेक्टर श्रीदेवी ने मुख्य अतिथि अभिषेक मित्तल चंचल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पावन शर्मा, अवधेश उपाध्याय, रजत पचौरी, श्वेता गुप्ता, पूजा यादव, कुलदीप वशिष्ठ, सरताज खान, शिवानी गुप्ता, देशदीपक, राजकुमार कुशवाहा, अवनीश यादव, शेखर यादव, प्रवीन राजपूत आदि मौजूद रहे।