Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संविदाकर्मियों के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे जेई

संविदाकर्मियों के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे जेई

आगरा: श्याम बिहारी भार्गव । अछनेरा विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जेई के खिलाफ शिकायतों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। गांव मांगरौल जाट के ग्रामीणों ने उसके खिलाफ खुलकर मोर्चा संभाल लिया है। सख्त कार्रवाई करवाने के लिए बुधवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले एक्सईएन को भी ग्रामीण शिकायत दे चुके हैं। अछनेरा क्षेत्र के गांव मांगरौल जाट के ग्रामीण काफी समय से क्षेत्रीय जेई विक्रम सिंह के शोषण झेल रहे हैं। अब जेई के शोषण के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। एक पीड़ित उपभोक्ता ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जेई को नोटिस भेजा है। उधर गांव के दर्जनों लोगों ने एक्सईएन के बाद बुधवार को एसडीएम किरावली को प्रार्थना पत्र सौंपा जिसमें जेई पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि जेई उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं और डरा धमका कर संविदा कर्मियों के माध्यम से पैसे वसूलते हैं। कई बार सीधे ही ग्रामीणों से पैसे लेते हैं। ग्रामीणों के सामने रिकॉर्डिंग सहित दूसरे कई सबूत भी पेश किए। ग्रामीणों को कार्रवाई के नाम पर एफआईआर का भय दिखाया जाता है, इसके बाद अवैध वसूली का खेल शुरू हो जाता है। गांव के अनेक सिंह, हमबीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, मान सिंह, गंगाराम, महेश आदि लोग शोषण का शिकार हो चुके हैं। इनसे अनाधिकृत रूप से सुविधा शुल्क वसूला गया। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों में उनके सामने विकट समस्या पैदा हो गयी है। जेई के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में मजबूरन उन्हें गांव छोड़कर जाना पडेगा। ग्रामीणों ने जेई के निलंबन और जांच के बाद सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है। एसडीएम ने ज्ञापनपत्र का संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता को कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दिया।