पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली । विद्युत विभाग की घोर लापरवाही उस समय उजागर हुई, जब ग्रामीणों ने सड़क के ऊपर से गुजर रही 11000 वोल्टेज की विद्युत लाइन के लटकते तारो से हादसे की आशंका जताई ।
बता दें कि ऊंचाहार क्षेत्र के सलोन रोड पर मनीरामपुर शारदा सहायक की छोटी नहर के पुल की सड़क के ऊपर से एक 11000 वोल्टेज की विद्युत लाइन गुजर है, जिन खंभों से यह विद्युत लाइन होकर गुजर रही वह सभी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं इसके साथ ही वह काफी ज्यादा सड़क की तरफ को झुक चुके हैं जिनकी वजह से इस संपर्क मार्ग से निकलने वाले भारी वाहन ट्रक, बस, टैंकर इत्यादि इसके नीचे से होकर गुजरते हैं। आसपास के ग्रामीणों और दुकानदारों ने बताया कि इस विद्युत लाइन से लगातार हादसे की आशंका बनी हुई है जब भी कोई भरी वाहन इन लटकते विद्युत तारों के नीचे से होकर गुजरता है तो अन्य खंभों एवं पास में लगे ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलती है और ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। गौरतलब है कि दुकानदार और ग्रामीण कहते हैं कि कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई लेकिन किसी ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया ,यहां तक कि दिनभर संविदाकर्मी भी इस मार्ग से गुजरते हैं उन्हें इन लटकते तारों को दिखाकर चिन्हित कराया गया लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला। उल्लेखनीय है कि ऊंचाहार विद्युत विभाग की इस सुस्त कार्यशैली से राहगीर डरकर मार्ग से आवागमन कर रहे हैं उन्हें आशंका है कि इन टूटे खंभों से सड़क पर लटकते 11000 वोल्टेज की विद्युत लाइन से यदि कोई हादसा हुआ तो काफी वाहन और झुलस सकते हैं जिसका जिम्मेदार विद्युत विभाग ही होगा। जब आज इस समस्या को लेकर ट्वीट किया गया तो मध्यांचल वितरण विद्युत निगम लिमिटेड लखनऊ द्वारा समस्या निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया। परंतु रायबरेली विद्युत विभाग की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई और न ही कर्मचारी इस समस्या को देखने आए। अब देखना यह है कि हादसे को दावत दे रहे इन टूटे खंभों से लटकते तारों की समस्या से कब निजात मिलती है।