मथुरा। तापमान में उतार चढाव जारी है। दिन का तापमान लगातार बढ रहा है। शाम होते ही मौसम ठंडा हो जाता है। कामकाजी लोग सुबह हल्के कपडे पहन कर घर से लोग निकल आते हैं। देर शाम को जब वह घर वापस पहुंचे हैं तो मौसम बिल्कुल बदला हुआ होता है। ये एक तरह से मौसमी बीमारी को निमंत्रण देने जैसा है। मौसम में उतार चढाव आने के कारण इस समय सर्दी, जुकाम, गला खराब होने जैसी शिकायतें लोग कर रहे हैं। इन बीमारियों से पीड़ित मरीज ओपीडी में ज्यादा आ रहे हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा.भूदेव ने बताया कि जब भी मौसम में परिवर्तन होता, तापमान में बदलाव आता है, इस तरह के मरीजों की संख्या बढ़ जाता ही। आज कल जो वायरल बुखार चल रहा है। इसमें मरीज को बुखार, खांसी रहती है, नाक बहना भी एक लक्षण है। मौसम परिवर्तन हो रहा है। सर्दी से गर्मी की ओर मौसम जा रहा हैं। दिन में गर्मी रहती है शाम के समय सर्दी हो जाती है। तापमान में बदलाव आया है पहले से तापमान बढा है। लोग लापरवाह हो जाते हैं। ऐसे में शरीर को अनुकूलन स्थापित करने में परेशानी आती है और लोग बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। सामान्यतः पहले की तुलना में मरीजों की संख्या बढी है। ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या डेढ़ गुना तक हो गई है। मौसमी बीमारियों से बच के रहना है, ऐसे मौसम में बुखार होता है तो दवा लें। चाय कॉफी का सेवन करें। डा.भूदेव के मुताबिक इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर हो रहा है। नए मौसमी फल आए नहीं है, सब्जियां भी कम आ रही हैं, इसका भी असर पड रहा है। ऐसे में हल्के उनी या मोटे सूती कपड़े पहनें। तरल गर्म पदार्थों का सेवन करें, पानी खूब पीएं।