Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चौपाल में सुनी गई ग्रामीणों की शिकायतें

चौपाल में सुनी गई ग्रामीणों की शिकायतें

सरीला, हमीरपुर। ब्लाक क्षेत्र के बंगरा व बीलपुर गांव में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान दोनों गांव में 11 शिकायतों में 10 का मौके पर निस्तारण किया। शेष एक शिकायत का समयबद्ध निस्तारण का आश्वासन दिया।
जिला उपायुक्त श्रम रोजगार महेंद्र प्रसाद चौबे व खण्ड विकास अधिकारी रवि प्रताप चौधरी ने क्षेत्र के बंगरा व बीलपुर गांव में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की शिकायतें सुनी। इस दौरान बंगरा में सात जिसमे छः का मौके पर निस्तारण हो गया। बीलपुर में चार शिकायत दर्ज की गई। जिनका मौके पर ही निस्तारण हो गया। खण्ड विकास रविप्रताप चौधरी ने बताया कि शासन के मंशानुरूप ग्राम चौपाल के माध्यम से गांव की समस्या का गांव में ही समाधान किया जा रहा है। इसी परप्रेक्ष में बंगरा व बीलपुर गांव में मौजूद एक सैकड़ा ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर मौके पर उनकी शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान उपायुक्त श्रम रोजगार ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास एवं मनरेगा योजना व स्वंय सहायता समूह के बारे में जानकारी दी। इस दौरान चौपाल में मौजूद स्वास्थ्य विभाग व कृषि विभाग के कर्मचारियों ने आयुष्मान कार्ड व कृषि सम्मान निधि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। चौपाल में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, एडीओ मनोहर सोनी,तकनीकी सहायक मनोज द्विवेदी,बंगरा में ग्राम सचिव ऋषिता तिवारी,मुकेश कुमार, बीलपुर में सचिव महेंद्र कुमार,धीरज, सहित ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारी, आगनवाड़ी आशाबहु व ग्रामीण मौजूद रहे।