Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तेज आवाज में डीजे बजाने पर कार्यवाही तय

तेज आवाज में डीजे बजाने पर कार्यवाही तय

सुमेरपुर, हमीरपुर। रंगो के त्योहार होली पर हुड़दंगियों की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। थानाध्यक्ष ने कस्बा सहित क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ बैठककर उन्हें निर्धारित आवाज के साथ ही डीजे बजाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अगर कहीं डीजे को लेकर कोई झगड़ा फसाद होता है तो उसकी जिम्मेदारी डीजे संचालक की होगी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए कस्बे व क्षेत्र के डीजे संचालकों को बुलाकर बैठक की। उन्होंने सभी संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो शासन से निर्धारित आवाज है। उसी डिसेबल के हिसाब से ही साउंड बजाए जाएंगे। अगर कहीं उससे अधिक आवाज पर बजते हुए पाए गए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही जहां पर डीजे बज रहा होगा और अगर कोई झगड़ा फसाद होता है तो उसकी जिम्मेदारी भी डीजे संचालक की होगी और उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर एसएसआई राकेश द्विवेदी, जय मां काली,पवन डीजे,परमहंस डीजे,अमित डीजे आदि के संचालक मौजूद रहे।