मथुरा। रंगभरनी एकादशी पर नगर निगम ने विशेष व्यवस्थाएं कीं। नगर निगम द्वारा हृदय योजना के अन्तर्गत निर्मित घाटों पर मनमोहक लाइटिंग कराई। रंगभरनी एकादशी पर नगर निगम द्वारा सात स्थानों (जुगल घाट परिक्रमा मार्ग, टटिया स्थान परिक्रमा मार्ग, नीम करौरी आश्रम परिक्रमा मार्ग, सौ फुटा सीवेज फार्म के पास, वीआईपी पार्किंग के पास परिक्रमा मार्ग, केशीघाट प्रेम महाविद्यालय परिक्रमा मार्ग, कान्हा पशु आश्रय गौशाला) पर किया गया गुलाल एवं पुष्प होली का आयोजन किया गया, जिसमें सौ फुटा सीवेज फार्म के पास गुलाल, पुष्प होली के साथ साथ राहगीरों के लिए बेर, पेठा, संतरा की व्यवस्था की गयी। सांसद हेमा मालिनी द्वारा सौ फुटा सीवेज फार्म के पास नगर निगम द्वारा आयोजित किये गए कार्यक्रम का शुभारम्भ राहगीरों पर गुलाल, पुष्प वर्षा कर एवं बेर, पेठा एवं संतरा वितरित कर किया गया। इसी प्रकार वीआईपी पार्किंग पर स्थित आयोजन स्थल पर आईजी नचीकेतन झा, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा राहगीरों एवं पुष्प की वर्षा की गयी। कार्यक्रम के दौरान अपर नगर आयुक्त क्रान्तिशेखर सिंह, सहायक नगर आयुक्ता लवकुश गुप्ता, सहायक अभियंता जल नन्दकिशोर, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी रामानन्द त्यागी, अधिशासी अभियंता ट्रैफिक रिजवान अहमद, अवर अभियंता जल कुंवर पाल, अवर अभियंता सिविल अरूण कुमार, वशिष्ठ प्रधान लिपिक श्रीगोपाल आदि उपस्थित रहे।