मथुरा। नगर निगम मथुरा वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत 20 मलिन बस्तियों के निवासियों को शासन द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए सफल क्रियान्वयन के दृष्टिगत नगर निगम मथुरा वृन्दावन एवं यूनिसेफ के द्वारा उड़ान 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत चार मार्च को वार्ड 30 छगनपुरा मलिन बस्ती, वार्ड संख्या 40 विकास नगर मलिन बस्ती एवं 61 गुरुद्वारा धौली प्याऊ पर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में नगर निगम मथुरा वृंदावन के स्वास्थ्य विभाग, जलकल विभाग, एवं शहरी आजीविका केंद्र डूडा, बाल विकास योजना विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं श्रम विभाग मथुरा के अधिकारी कर्मचारी के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें नगर निगम मथुरा वृंदावन के द्वारा मलिन बस्ती में विशेष सफाई अभियान चलाकर गलियों नाले नालियों की सफाई कराकर चूना छिड़काव कराया गया बाल विकास विभाग के द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण सामग्री वितरित की गई एवं गोद भराई की गई जल संस्थान द्वारा क्षेत्र के सामुदायिक शौचालयों में जलापूर्ति, समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन योजना छात्रवृत्ति योजना आदि के आवेदन प्राप्त किए गए, श्रम विभाग द्वारा श्रम योजना हेतु नामांकित प्रक्रिया की गई।