Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेह रंगोत्सव में बच्चों संग खेली होली, बांटी मिठाई

नेह रंगोत्सव में बच्चों संग खेली होली, बांटी मिठाई

मथुरा। आदर्श संस्कार शाला और रमन आइडियल पब्लिक स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से जरूरतमंद परिवारों के बच्चों संग होली कार्यक्रम ‘नेह रंगोत्सव’ का आयोजन किया गया । आयोजन में बच्चों को होली मौके पर मिठाई, रंग, गुलाल, पिचकारी, टोपी, मास्क, बिस्कुट, नमकीन, कुरकुरे, टॉफी आदि की हैपीनेस किट का वितरण किया गया। धौली प्याऊ, हनुमान नगर स्थित राधे मोहन ग्रीन होटल परिसर में आयोजित नेह रंगोत्सव में समाजसेवियों ने बच्चों संग होली खेल कर उत्सव मनाया। कार्यक्रम का उदघाटन संयुक्त रूप से गोपाल दीक्षित गुरुजी, विकास पराशर एड., अनिल अग्रवाल, साधना पराशर, सीमा यादव द्वारा माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि होली सद्भावना और स्नेह का त्योहार है। योगाचार्य गोपाल दीक्षित ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार होना आवश्यक है। युवा समाजसेवी जगत नारायण अग्रवाल ने कहा कि त्योहारों पर समाज के अंतिम जनपरिवारों को भी साथ लेकर समाज को अपनी खुशियां बांटनी चाहिए। कार्यक्रम में भागवत किंकर श्री कृष्ण शास्त्री, वीरेंद्र चौधरी सभासद, अतुल उपाध्याय, सुमन गोस्वामी, सीमा यादव, पूजा गुप्ता ,जितेंद्र अग्रवाल, महेंद्र दत्त आचार्य, हर स्वरूप यादव, नारायण शर्मा, आकाश शर्मा, श्रीमती योगिता शर्मा, पुष्पा शर्मा, नीरज कश्यप, रजनी शर्मा, सपना, शिवानी, शिवम, पंकज, अनुष्का, मोना, मीना, मीनू शर्मा, मीनू अग्रवाल, शशि शर्मा, दिव्या अग्रवाल, पिंकी, अभिषेक शर्मा, दीपक, रोहित मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आकाशवाणी कलाकार वीरेन्द्र सिंह और साथियों द्वारा ब्रज की पारंपरिक होली लोक तान का एवं समाज गायन प्रस्तुत किया । मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का संयोजन डाक्टर दीपक गोस्वामी एवं धन्यवाद ज्ञापन पंकज शर्मा ने किया ।