कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में साइन किए गए एमयू के प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट प्राप्त एमयू विभागों द्वारा अपने-अपने प्रगति का डाटा एकत्र कर आगामी एक-दो माह में योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु सभी विभाग अपनी-अपनी कार्य योजना प्रस्तुत करने हेतु चर्चा की गई, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से प्राप्त एमयू को धरातल में उतारने हेतु उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए, जहां कहीं भूमि आदि की समस्या आ रही है, उन्हें सुनकर उनका भी निस्तारण करें तथा प्रगति से अवगत भी कराएं।
इस मौके पर उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवकीनंदन लवानियाँ आदि संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।