Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से होगा प्रारम्भ

यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से होगा प्रारम्भ

-जनपद के चार परीक्षा केंद्रो पर होगा मूल्यांकन
फिरोजाबाद। यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से प्रारंभ हो रहा है। जिले के चार परीक्षा केंद्रों पर साढ़े छह लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शहर के पीडी जैन इंटर कॉलेज, छोटेलाल इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज और शिकोहाबाद के एके कॉलेज में होगा। इस वर्ष परीक्षक करीब साढ़े छह लाख कापियों का मूल्यांकन करेंगे। इस वर्ष सप्ताह भर में मूल्यांकन कार्य समाप्त होने की संभावना है। पहली बार ओएमआर से हुई परीक्षा में 20-20 अंकों की परीक्षा हुई थी। जिसका मूल्यांकन कंप्यूटर में स्कैन करके करना है। 30 अंक कॉलेजों से परीक्षार्थियों को दिए जाने हैं। जिसकी फीडिंग कॉलेजों ने पहले ही करा दी है। ऐसा पहली बार होगा, जब हाईस्कूल में 50 अंकों का मूल्यांकन होगा। इसके पहले 70 अंकों का मूल्यांकन होता था।