Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निशुल्क कैंप में उमड़ी भीड़ 157 मरीजों ने कैंप का लिया लाभ

निशुल्क कैंप में उमड़ी भीड़ 157 मरीजों ने कैंप का लिया लाभ

मथुरा। मथुरा में ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश ने मेट्रो फरीदाबाद हॉस्पिटल के सहयोग से मथुरा में निशुल्क हृदय रोग शिविर आर एस स्टोन एंड किडनी लेजर हॉस्पिटल गोवर्धन चौराहे मथुरा पर एक दिवसीय कैंप लगाया गया ! इस कैम्प का शुभारंभ बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संरक्षक बल्देव विधायक पूरन प्रकाश ने फीता काट कर किया ! शुभारंभ के अवसर पर विधायक पूरन प्रकाश ने कहा हमारे समाज में हृदय रोग आए दिन बढ रहा है इसके कारण लोगों की मृत्यु भी हो रही है इस कैंप से लोगों को आज मेट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद के निर्देशक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज जैन उनकी टीम ने जागरूक किया है साथ ही जांच में भी निशुल्क की है इस पुनीत कार्य के लिए उन्होंने डॉक्टरों की टीम को दी बधाई ! इस अवसर पर समिति के संस्थापक विनोद दीक्षित ने मेट्रो हॉस्पिटल के निर्देशक डॉक्टर नीरज जैन, डा अमित सरोया, डॉ पुष्पेंद्र शर्मा मार्केटिंग जनरल मैनेजर बांके बिहारी शर्मा, को निशुल्क कैंप के लिए बैच लगाते हुए फूलों का गुलदस्ता भेंट करके किया सम्मानित ! निर्देशक डॉ नीरज जैन ने कहा हम आगे भी समिति के साथ मिलकर कैंप आयोजित करते रहेंगे। इस कैंप में 157 ह्रदय रोगियों मरीजों निशुल्क सलाह के साथ जांचें की गई कैंप में आर एस स्टोन हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर संजय अग्रवाल ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कैंप में बृजेश शर्मा ,मनीष शर्मा, विपिन कुमार शर्मा, प्रणव शर्मा, आदि लोगों का सहयोग रहा।