Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्काउट गाइड ने मनाया धूम्रपान निषेध दिवस

स्काउट गाइड ने मनाया धूम्रपान निषेध दिवस

सासनी, हाथरस। संविलियन विद्यालय समामई में सासनी विज्ञान क्लब ने स्काउट एवं गाइड के सहयोग से गांव समामई रूहल में धूम्रपान निषेध जागरूकता दिवस मनाया गया।
इतवार को कार्रक्रम के तहत गांव समामई से रूहल तक धूम्रपान निषेध जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रुद्रदत्त शर्मा ने की एवं मंच का संचालन स्काउट मास्टर डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने किया। डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने बच्चों को धूम्रपान से होने वाली बीमारियों कैंसर, र्ह्दय रोग व फेफड़ो संबंधी बीमारियों के बारे में बताया। अंत में स्काउट मास्टर डॉ पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्काउट और गाइड ने स्लोगन पट्टिकाओं के साथ गांव समामई से रूहल तक धूम्रपान निषेध जागरूकता रैली निकाली। बीच-बीच में जनसंपर्क कर लोगों को धूम्रपान से होने वाली हानियों के बारे में बताया। चौदह नंबर नलकूप के निकट भट्टा पर कार्य करने वाले श्रमिकों को धूम्रपान से होने वाली बीमारियों के बारे में बताते हुए धूम्रपान का त्याग करने हेतु प्रेरित किया। रैली में तनुज, ईशांत, सागर, भावना, इशरत, साइन, ज्योति, गुड़िया, रिया, लवली, जागृति आदि का सराहनीय सहयोग रहा।