हाथरस। वार्ष्णेय पेंशनर्स समिति द्वारा सप्तम होली मिलन समारोह आगरा रोड स्थित एम. एल. डी. वी. पब्लिक इंटर कालेज में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के संरक्षक डा. हरिओम प्रकाश वार्ष्णेय, पूर्व प्राचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त एवं समिति के अध्यक्ष रमेश मधुर द्वारा कुलप्रवर्तक श्री अक्रूरजी महाराज के छविचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।
समारोह में लाडली मंडल के गायक एवं गायिकाओं ने पियानो एवं ढोलक की थापों पर होली रसिया व राधा रानी के बड़े ही मधुर गीत गाकर कार्यक्रम में सभी भक्त प्रेमियों का मन मोह लिया। समिति द्वारा गायकों एवं संगीत मंडली का पट्टिका एवं राधा कृष्ण का छविचित्र भेंट कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। नये सदस्य वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, श्रीमती मालती वार्ष्णेय एवं श्रीमती सुनीता वार्ष्णेय का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।समिति के वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मीचन्द्र वार्ष्णेय ने सभी को होली की शुभकामनायें देते हुये कहा कि होली मिलन समारोह में द्वेष व बुराई को त्याग कर प्रेम व सद्भावना को अपनाना चाहिये। क्योंकि होली का पर्व सभी शिकायतों को दूर करने वाला तथा आपसी मिलन का त्यौहार है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अशोक कुमार गुप्त एवं अध्यक्षता रमेश मधुर ने की।
समारोह में ओ. पी. गुप्ता, हजारीलाल वार्ष्णेय, विनोदचन्द्र गुप्ता, स्वतंत्र कुमार गुप्ता, विष्णु कुमार गुप्ता, लक्ष्मीचन्द्र वार्ष्णेय, दिनेशचन्द्र गुप्ता, रामगोपाल आंधीवाल, बालकिशन गुप्ता, जगदीशचन्द्र गुप्ता, किशनबाबू गुप्ता, सतीश शंकर वार्ष्णेय, कृष्णलाल गुप्ता, मदनलाल वार्ष्णेय, जयप्रकाश गुप्ता, प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, राधेश्याम हिमांशु, अनिल कुमार, सतीशचन्द्र गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, मुकेश वार्ष्णेय, गोपाल कृष्ण वार्ष्णेय, डा. मिथलेश गुप्ता, राजकिशोरी गुप्ता, पुष्पा वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे।