Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हींग फैक्ट्री से लाखों की चोरी का खुलासाः 4 दबोचे

हींग फैक्ट्री से लाखों की चोरी का खुलासाः 4 दबोचे

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र की गिर्राज कॉलोनी स्थित हींग की फैक्ट्री से हुई लाखों की चोरी की घटना का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से नगदी, लैपटॉप, मोबाइल आदि बरामद किए गए हैं।
पुलिस कार्यालय पर आज आयोजित प्रेस वार्ता में हींग फैक्ट्री से हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि गत 31 अक्टूबर की रात्रि को गिर्राज कॉलोनी निवासी सचिन गोयल के घर पर ही स्थित हींग की फैक्ट्री से अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपए कीमत की हींग व अन्य सामान को चोरी कर ले गए थे जिसमें दो लैपटॉप, नगदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए थे और घटना की रिपोर्ट थाना हाथरस गेट पर दर्ज कराई गई थी।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त घटना के खुलासे हेतु पुलिस कप्तान देवेश कुमार पांडेय द्वारा थाना हाथरस गेट पुलिस तथा एसओजी टीम को लगाया गया था और पुलिस टीम द्वारा धरातलीय साक्ष्य, टेक्निकल ऐड व मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आज चार शातिर चोरों को नगला अलगर्जी मोड से गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से चोरी के 9 हजार रूपये, दो लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, 24 पैकेट व 10 डिब्बी हींग कीमत करीब 60 हजार रूपये की बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए शातिर चोरों ने पुलिस को अपने नाम राजकुमार उर्फ लाला पुत्र संजय मिस्त्री निवासी खंदारी गढ़ी गड्ढा, कपिल पुत्र सत्य प्रकाश निवासी खंदारी गढी चामुंडा मंदिर के पास, कन्हैया शर्मा पुत्र उमाकांत शर्मा निवासी विष्णुपुरी गली नंबर 5 तथा आकाश पुत्र रोशनलाल निवासी मोहल्ला गौतम नगर फिरोजाबाद बताए हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चोरों का आपराधिक इतिहास भी है।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थाना हाथरस गेट प्रभारी गौरव सक्सेना अपनी मय टीम तथा एसओजी प्रभारी धीरज गौतम अपनी मय टीम शामिल थे।