Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, तीन घायल

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, तीन घायल

मौदहा; हमीरपुर। बेटे का मुंडन कराने ससुराल जा रहे परिवार की कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई जिससे एक युवक समेत एक महिला की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस घटना में घायल अन्य महिलाओं को सरकारी अस्पताल से गंभीर हालत में मुख्यालय रेफर कर दिया गया। इस घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। कानपुर नगर के नवाबगंज निवासी पवन कुमार पुत्र राम आसरे शनिवार को कानपुर से अपने परिवार समेत कार से अपने 4 माह के बेटे का मुंडन कराने मौदहा आए थे। मौदहा में बड़े चौराहे के निकट उसके ससुर सूरज बली यादव निवासी भैंस्ता का निवास है जहां पवन अपने परिवार समेत पहुंच गया उसके बाद दो गाड़ियों में पवन के ससुराली जन व उसके मोहल्ले की महिलाएं बैठ दोपहर बाद भैंसता गांव जा रहे थे तभी टिकरी मार्ग पर ग्राम सिजनौडा व भैंसता के बीच पवन की कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उसमें बैठी महिलाओं में चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद साथ में चल रही दूसरी गाड़ी में मौजूद लोगों व खेतों में काम कर रहे लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया लेकिन पवन 26 वर्ष व गेंदा रानी 50 वर्ष पत्नी रामकिशन निवासी मौदहा की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल नीलम पत्नी पवन, सीता देवी पत्नी बाबू व पाना 55 वर्ष पत्नी सूरज बली को गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर घटना की जानकारी होते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पवन अपने पीछे तीन पुत्रियों व एक दूध मुहे पुत्र समेत पत्नी को बिलखते छोड़ गया है। यह सूचना गांव में पहुंचते ही घटनास्थल व सरकारी अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी राजेश मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक यादव व कोतवाली प्रभारी हेमंत मिश्रा की घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतकों के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।