सुमेरपुर; हमीरपुर । विकास खंड सुमेरपुर की ग्राम पंचायत बिदोखर पुरई स्थित पांची तालाब में अचानक तालाब की एक किलो से लेकर 4 किलो वजन की अनगिनत मछलियों के मरने से तालाब में उठ रही दुर्गंध से स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है। शिकायत के बावजूद भी पट्टा मालिक ने अभी तक तालाब में पड़ी मृत मछलियों को बाहर नहीं कराया है। जिसके चलते लोगों को तालाब से उठने वाली दुर्गंध से किसी बीमारी के फैलने का डर सता रहा है।
ग्रामीण सुनील सितारे ने बताया कि उक्त तालाब का कई वर्षों से पट्टा है, जिसमें मछली कारोबारी ने मछलियां डाल रखी हैं, दो दिन पूर्व अचानक किसी दवा के कारण तालाब की अनगिनत मछलियां मर गई हैं, उनको बाहर न निकाले जाने से तालाब का पानी दूषित होने के साथ वहां से उठ रही दुर्गंध से लोगों का वहां निकलना चलना दूभर हो गया है। अगर जल्द ही तालाब की सफाई नहीं कराई गई तो किसी बीमारी के फैलने का खतरा बढ़ जायेगा, स्थानीय लोगों ने तालाब में पड़ी मृत मछलियों को बाहर निकालने की मांग संबंधित विभाग से की है।