ऊंचाहार; रायबरेली। सवैया हसन गांव निवासी रति पाल का कहना है कि उन्होंने वर्ष 2019 में महिंद्रा रूलर फाइनेंस लिमिटेड कंपनी से एक लाख रुपए का होम लोन लिया था। जिसके बाद कंपनी के एजेंट अनिल कुमार को 3150 रुपए प्रतिमाह की किस्त अदा कर रहे थे। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मार्ग दुर्घटना में पैर टूट जाने की वजह से वह किस्त लेने नहीं आया। जिसके बाद किसान के पास कंपनी का एक फोन आया कि वह दूसरा एजेंट भेज रहा है, जिसे शेष किस्तों भुगतान कर दें। जिसके बाद किसान लगातार डेढ़ वर्षाे तक बिना किसी रसीद के एजेंट को किस्तों का भुगतान करता रहा। इस बीच फरवरी महीने में उसके पास बकाए की नोटिस आ गई। जिसके बाद किसान परेशान हो गया। रविवार को कथित एजेंट के खिलाफ कोतवाली में नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।