Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

दो दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

मथुरा। वात्सल्य ग्राम स्थित प्रेमवती गुप्ता नेत्र चिकित्सालय में दो दिवसीय निरूशुल्क मोतियाबिंद शिविर का समापन समारोह रविवार को हुआ । 25व 26 मार्च को आयोजित शिविर यूएसए के निवासी ब्रह्म रत्न अग्रवाल के सौजन्य से लगाया गया । शिविर में फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, एटा,अलीगढ़, कासगंज, पीलीभीत, चन्दौसी, रामपुर, आगरा, भरतपुर आदि स्थानों से आये 285 मोतियाबिंद रोगियों का मुंबई से आए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ श्याम अग्रवाल एवं उनके साथ आए डॉ विशाल राठौर, डॉ जुगल शाह, डॉ मयूर अग्रवाल,डॉ जयपुरिया,डॉ अनुज वाहुवा, डॉ ज्योति गुप्त, डॉ राहुल जैन, डॉ सौरभ रामुका की टीम ने सफल ऑपरेशन किए।
शिविर समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी ने कहा कि साध्वी ऋतम्भरा द्वारा संचालित वात्सल्य ग्राम सेवा अनुपम प्रकल्प है । किसी दृष्टि वाधित व्यक्ति को ज्योति प्रदान करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है । जो समाज को दिशा देता है वही सच्चा संत है। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश पत्रकार संघ के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा डॉक्टर श्याम अग्रवाल देश के वरिष्ठ नेत्र सर्जन हैं उन्होंने अपनी टीम के साथ गरीब-असहायों को नेत्र ज्योति प्रदान कर सराहनीय कार्य किया है। साध्वी ऋतम्भरा जी के सानिध्य में ऐसे सेवा कार्य होते ही रहते हैं । यदि सरकारी कार्याे को भी ईमानदारी से किया जाए तो देश को खुशहाल होने में समय नहीं लगेगा। हर सक्षम व्यक्ति को अक्षम व्यक्तियों के सहयोग को आगे आना चाहिए। इस अवसर प्रायोजक ब्रह्म रतन अग्रवाल एवं डाक्टर श्याम अग्रवाल, कैलाश केजरीवाल ने अपने विचार रखे।
शिविर में संजय गुप्त, महेशखंडेलवाल, ब्रहमरत्न अग्रवाल, श्रीमती रोहिणी गुप्ता, विशाल गुप्ता कृष्णा, कुलभूषण गुप्ता, देवी सिंह सोलंकी, महोदिया, सुशील देवड़ा, संयोजिका मीनाक्षी अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा। व्यवस्थापक ब्रजभूषण गुप्त ने आभार प्रकट किया ।