लखनऊ। अविरल सेवा संस्थान के तत्वावधान में पूर्णिमा बेदार श्रीवास्तव की काव्य कृति ‘यादों जड़ी किताब’ का लोकार्पण एवं परिचर्चा समारोह रविवार को हजरतगंज स्थित यूपी प्रेस क्लब में डॉ शोभा दीक्षित ‘भावना’ की वाणी-वंदना से प्रारम्भ हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि, वरिष्ठ साहित्यकार, लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ सूर्य प्रसाद दीक्षित रहे। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर दिनेश चंद अवस्थी द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रश्मि शील रहीं व डॉ. सीमा गुप्ता संयोजिका के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन चंद्र देव दीक्षित द्वारा किया गया।मंच के स्वागत अभिनन्दन के पश्चात् कृति की कृतिकार पूर्णिमा बेदार श्रीवास्तव ने अपने संक्षिप्त परिचय के साथ अपनी साहित्यिक यात्रा के बारे में अवगत कराते हुए अपनी शीर्षक कविता ‘यादों जड़ी किताब’ एवं अन्य प्रतिनिधि कविताओं का सस्वर पाठ किया।
कवयित्री रेनू वर्मा ‘रेणु’, कवि आशुतोष चंद्र पांडेय, कवि कुलदीप कलश, कवि विपुल मिश्रा ने एवम अन्य साहित्यकारों ने ‘यादों जड़ी किताब’ पर अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर विश्व कांत श्रीवास्तव, डॉ शशि शर्मा, सुधा शुक्ला, दिलीप शुक्ला, सरिता त्रिपाठी, मधु तांबे, श्रवण कुमार, अमरेंद्र, प्रदीप सहाय बेदार उमेश चंद्र वर्मा ‘आदित्य’, हरि प्रसाद अग्रवाल ‘हरि जी’, विजय प्रसाद त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।