Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक महिलाएं अपराधों से निपटने में भी सक्षम होंगी – सीओ सिटी

अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक महिलाएं अपराधों से निपटने में भी सक्षम होंगी – सीओ सिटी

पवन कुमार; गुप्ता रायबरेली। सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत मिशन शक्ति अभियान में महिला सुरक्षा, वीमेन पावर लाइन 1090 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रदेश के विभिन्न जनपदों में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उप्र, लखनऊ मुख्यालय द्वारा जन-जागरूकता संबंधी विविध कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम मे आज रायबरेली जनपद में भी कार्यक्रम का शुभारंभ रिजर्व पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। जिसमें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा 18 सदस्य टीम में 01 अदद टाटा विंगर वाहन, 05 अदद बोलेरो कार, 18 सदस्यीय टीम (पुलिस व प्रचार-प्रसार हेतु कलाकार) द्वारा जनपद की कुल 05 जगहों (थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सुपर मार्केट, फिरोज गांधी चौराहा, मुंशीगंज चौराहा थाना भदोखर, रतापुर चौराहा थाना मिलएरिया, बछरावां चौराहा थाना बछरावां पर कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम के दौरान महिला संबंधी अपराधों से निपटने, महिला के अधिकारो और कर्तव्यों के प्रति जागरुक करने संबंधी कार्यक्रम किये गये। कार्यक्रम में जनपद रायबरेली के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ,छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम के दौरान ही जनपद के प्रतिष्ठित व्यापारी, प्रबुद्ध संवर्ग के व्यक्तियों ने अपने विचार प्रकट किये और उ0प्र0 सरकार द्वारा किये जा रहे इस कार्य की आमजनमानस में भूरी-भूरी प्रशंसा की जाती रही।