Monday, September 30, 2024
Breaking News
Home » Newspage 152

News

सवर्ण जन चेतना यात्रा 17 मार्च को

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारतीय सवर्ण महासभा द्वारा सवर्ण आयोग की गठन की मांग को लेकर 17 मार्च को कोटला रोड बंबा चौराहे से एक सवर्ण जन चेतना यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें समाज के प्रबुद्वजनों को सम्मानित किया जायेगा।
सवर्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व यात्रा संयोजक संजीव उपाध्याय ने कहा कि आज के समय में सवर्ण समाज सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक शिक्षा, सरकारी नौकरियों आदि जैसे अन्य प्रकार के साधनों में समाज के लोगों को संख्या प्रतिदिन कम होती जा रही है। जिसका कारण राजनीतिक दलों का भेदभाव है। समाज के प्रतिभाशाली बच्चें 90 प्रतिशत अंक लाने के बाद भी सरकारी नौकरियों से वंचित रह जाते है। इन सभी समस्याओं कोे लेकर सवर्ण महासभा द्वारा एक जन चेतना यात्रा 17 मार्च को सुमंगलम गार्डन कोटला रोड से निकाली जायेगी।

Read More »

श्रीकांत शर्मा ने विधायक निधि से 40 विद्यालयों उपलब्ध कराईं बैंच डेस्क

मथुराः जन सामना संवाददाता। शहर विधायक श्रीकांत शर्मा ने नगर क्षेत्र मथुरा वृंदावन तथा विकास खण्ड मथुरा के 40 परिषदीय विद्यालयों को अपनी विधायक निधि से 95,80,740 दिये हैं। इस पैसे से बच्चों के बैठने के लिए 2,249 डेस्क बेंच उपलब्ध कराई जाएंगी। इस के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक ने कार्यदायी संस्था को एक सप्ताह में सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण फर्नीचर पहुंचाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर समस्त लाभार्थी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। विधायक ने सभी प्रधानाध्यापकों से उनके विद्यालय में जरूरतों के बारे में जानकारी प्राप्त की। घोषणा की कि उनके क्षेत्र के सभी विद्यालयों में बच्चों के पेयजल के लिए विद्यालय परिसर में आरओ लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यालय के शौचालय की नियमित सफाई के लिए सफाई कर्मी की उपलब्धता नगर निगम, मथुरा के माध्यम से सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया।
विधायक ने कहा कि वह सरकारी विद्यालयों में सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे लेकिन उनका रख रखाव तथा संरक्षण विद्यालय के प्रधानाध्यापक का उत्तरदायित्व होगा।

Read More »

सीआईएसएफ ने मनाया स्थापना दिवस

मथुरा: जन सामना संवाददाता। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का 55वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। केऔसुब इकाई आईओसी में मथुरा में सीआईएसएफ स्थापना दिवस के शुभ अवसर कार्यक्रमों की शुरुआत भव्य परेड से हुई। जवानों के द्वारा स्थापना दिवस परेड का प्रदर्शन परेड कमाण्डर महिला निरीक्षक मोनिका के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के अगले पड़ाव में सीआईएसएफ परिवार के बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति और जवानों के द्वारा हथियार संबन्धी डेमो एवं डॉग स्क्वाड के द्वारा डॉग शो प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहे मथुरा रिफाइनरी के मुख्य महाप्रबंधक(एचआर) भास्कर हजारिका, के द्वारा बच्चों को पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

Read More »

होली से पहले मंदिरों में उमड़ने लगी भीड़

मथुरा: जन सामना संवाददाता। होली से पहले ब्रज के मठ मंदिरों में भीड उमड़ने लगी है। वृंदावन, बरसाना, नंदगांव, गोवर्धन, रमणेती, महावन में बडी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। होली के मौके पर धर्म नगरी वृंदावन में आने वाले देश विदेश के श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और रविवार को तो अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी एवं ठा. राधाबल्लभ मंदिर की गलियां एवं आसपास के क्षेत्र समेत सभी प्रमुख मार्गाे पर सुबह से ही शुरू हुआ श्रद्धालुओं की भीड़ का रैला दिन भर चलता रहा।
इतना ही नहीं मंदिर के आंतरिक और बाहरी परिसर में तो भीड़ का आलम यह था कि प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन द्वारा होली पर्व पर उमड़ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर की गई सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त नजर आईं। वही बांके बिहारी मंदिर के समीप के मार्केट के कुछ व्यापारीयो ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। भारी भीड़ के बीच धक्का मुक्की आदि के कारण श्रद्धालुओं विशेषकर वृद्धजन, महिला एवं बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Read More »

समाजसेवी संस्था ने सामूहिक विवाह समारोह का किया आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली: जन सामना संवाददाता। सत्यमेव जयते सेवा संस्थान बाबूगंज की ओर से गरीब परिवारों की पांच बेटियों का सामूहिक विवाह वैदिक रीति रिवाज से संपन्न हुआ। बेटियों की जब एक साथ डोली उठी तो उनके परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। संस्थान के पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्य लोगों ने नए जीवन में कदम रखने वाले नवदंपति को आशीर्वाद दिया।
शनिवार को बाबूगंज में एक उत्सव उत्सव लॉन में गाजे बाजे के साथ वैदिक रीति रिवाज से सत्यमेव जयते सेवा संस्थान की ओर से निर्धन परिवार की पांच कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। इसके पहले संस्थान की ओर से बारातियों का स्वागत किया गया। मंगलगीतों के बीच विवाह की रस्म वैदिक रीति से संपन्न हुई। जिसमें कु. आशमा संग परविन्द कुमार, कु. कोमल संग लाला, कु. रूमा संग पंकज, कु. रीता संग चंद्रप्रकाश व कु. पूजा संग मनभरन एक दूजे के होकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। सात फेरों के साथ कन्या पक्ष के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।

Read More »

डाक सेवाओं के क्षेत्र में प्रयागराज का अहम स्थान: पोस्टमास्टर जनरल

प्रयागराजः जन सामना डेस्क। डाक विभाग अपनी सेवाओं और परिवेश को दिनों-ब-दिन हाई टेक और कस्टमर फ्रेंडली बना रहा है। इसी क्रम में सिविल लाइंस स्थित प्रयागराज प्रधान डाकघर में लिफ्ट का लोकार्पण प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 9 मार्च को किया। इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएं गौरव श्रीवास्तव, प्रवर डाक अधीक्षक अभिषेक श्रीवास्तव, सीनियर पोस्टमास्टर राजेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक सेवाओं के क्षेत्र में प्रयागराज का महत्वपूर्ण स्थान है। यहीं से तमाम डाक सेवाओं की शुरूआत हुयी और आज भी धरोहर के रूप में तमाम बातों को यह सहेजे हुये है। प्रधान डाकघर की अवस्थिति इसे और भी महत्वपूर्ण बनाती है। इसके आगोश में इतिहास के तमाम पहलू छुपे हुये हैं। अंग्रेजों के ज़माने में वर्ष 1834 में निर्मित प्रधान डाकघर की पुरानी बिल्डिंग का स्थापत्य, कमरों की डिज़ायन और बड़े-बड़े हॉल वाकई मनमोहक हैं।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि प्रधान डाकघर में एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध हैं, ऐसे में यहाँ लिफ्ट लगने से ग्राहकों और कर्मियों सभी को सुविधा होगी।

Read More »

सदर विधायक ने गौशाला व नाली निर्माण का किया शिलान्यास

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। जिले की सदर विधायक अदिति सिंह ने विकासखंड राही के अंतर्गत सनही ग्राम पंचायत में एक नवनिर्मित गौशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गोवंशो का संरक्षण सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इन गौशालाओं के बन जाने से इधर-उधर भटक रहे पशुओं को आश्रय मिल सकेगा। उन्होंने खंड विकास अधिकारी गौरी राठौर को निर्देश देते हुए कहा कि इस ब्लॉक की सभी गौशालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए। साथ ही पशुओं के भोजन, पानी, चरनी, प्रकाश और चिकित्सा की व्यवस्था की जाए। सभी पशुओं को पौष्टिक और गुणवत्ता युक्त आहार दिया जाए। खंड विकास अधिकारी राही ने बताया कि इस ब्लॉक में यह नवनिर्मित गौशाला के बन जाने के बाद कुल 6 गौशालाएं हो जाएंगी। जिनमें लगभग 2200 पशुओं को संरक्षित करने की क्षमता है। वर्तमान में 1900 गौवंश इसमें संरक्षित किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर सदर विधायक ने राही ब्लाक के जनेसरा में सुरेश के घर से कमलेश के घर तक के नाली निर्माण के कार्य का भी लोकार्पण किया।

Read More »

विश्वकर्मा योजना पंजीकरण शिविर का पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने किया उद्धघाटन

हाथरस: संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छोटे कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विश्कर्मा योजना प्रारम्भ की गई हैं । जिसमे कारीगरों को प्रक्षिक्षण के साथ साथ कार्य प्रारम्भ करने हेतु ऋण भी उपलब्ध कराया जायेगा।
इस योजना में पंजीकरण कराने हेतु भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा पंजीकरण शिविर काशीराम कॉलोनी में लगाया गया। जिसका उद्घघाटन पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा किया गया।।
इस अवसर पर श्वेता चौधरी ने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाये। मोदी सरकार द्वारा विकसित भारत की संकल्पना जब पूर्ण होगी, जब कारीगर, मजदूर आत्मनिर्भर बनेंगे।

Read More »

तदेपा-भाजपा के बीच हुआ सीटों पर समझौता

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और पवन कल्याण की जन सेना के साथ चुनावी समझौता किया है। भगवा पार्टी अपने पूर्व सहयोगियों में से एक को एनडीए के पाले में वापस लाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रही है। यह व्यापक चर्चा के बाद आया है। दोनों दल लोकसभा चुनाव और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले से बातचीत कर रहे थे। डील शुक्रवार आधी रात के करीब फाइनल हुई। समझौते के अनुसार, जन सेना और भाजपा को कुल 24 लोकसभा सीटों में से लगभग आठ सीटें मिलने की संभावना है। आंध्र के एक सीनियर एमपी ने बताया कि आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए दोनों पार्टियों को 28 से 32 सीटें मिलने की संभावना है। शेष विधानसभा सीटें टीडीपी को आवंटित होने की उम्मीद है।
कथित तौर पर, बीजेपी लोकसभा के लिए जिन सीटों की मांग कर रही है, वे हैं अराकू, हिंदूपुर, तिरूपति, राजमपेट, राजमुंदरी, नरसापुरम और विशाखापत्तनम। पहली बैठक में टीडीपी ने बीजेपी को तिरूपति, अराकू, राजमुंदरी और राजमपेट समेत चार सीटों की पेशकश की।
टीडीपी सांसद के. रवींद्र कुमार के अनुसार “मुख्य रूप से, हम आगामी चुनाव एक साथ लड़ने पर सहमत हुए हैं। टीडीपी एनडीए का हिस्सा बनेगी। अभी सीट बंटवारे और अन्य तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है।

Read More »

फाइनल मुकाबले में आरआर एकेडमी ने टूंडला इलेवन को एक विकेट से हराया

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। स्व. पुष्पादेवी मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच टूंडला इलेवन और आर.आर. क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। जिसमें आर.आर एकेडमी ने फाइनल की ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
स्व. पुष्पादेवी मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैंच में टूंडला इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टूंडला इलेवन की टीम ने सभी विकेट खोकर 195 रन बनाए। जिसमे तुषार चौधरी, योगेश राजपूत और सूरज कुमार ने क्रमशः 84, 30 और 29 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर आर क्रिकेट अकादमी की टीम ने फाइनल मुकाबला एक विकेट से जीत लिया। जिसमे अवनिश शर्मा, अवी कुशवाह और हमजा ने क्रमशः 34, 32 और 29 रनो का योगदान दिया।

Read More »