मथुरा: जन सामना संवाददाता। होली से पहले ब्रज के मठ मंदिरों में भीड उमड़ने लगी है। वृंदावन, बरसाना, नंदगांव, गोवर्धन, रमणेती, महावन में बडी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। होली के मौके पर धर्म नगरी वृंदावन में आने वाले देश विदेश के श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और रविवार को तो अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी एवं ठा. राधाबल्लभ मंदिर की गलियां एवं आसपास के क्षेत्र समेत सभी प्रमुख मार्गाे पर सुबह से ही शुरू हुआ श्रद्धालुओं की भीड़ का रैला दिन भर चलता रहा।
इतना ही नहीं मंदिर के आंतरिक और बाहरी परिसर में तो भीड़ का आलम यह था कि प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन द्वारा होली पर्व पर उमड़ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर की गई सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त नजर आईं। वही बांके बिहारी मंदिर के समीप के मार्केट के कुछ व्यापारीयो ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। भारी भीड़ के बीच धक्का मुक्की आदि के कारण श्रद्धालुओं विशेषकर वृद्धजन, महिला एवं बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके चलते काफी श्रद्धालु मंदिर के अंदर जाने की हिम्मत तक नहीं जुटा सके और भीड़ के बीच से बाहर निकलकर राहत की सांस ली। वहीं पूरे नगर में भीषण जाम लगा रहा। जिसके चलते जाम में फंसे लोगों को कई घंटे तक इंतजार करना पड़ा। एक ओर तो मथुरा पुलिस बेहतर ट्रैफिक व्यवस्थाओं के होने का दावा करती है, लेकिन वीकेंड के आते ही मथुरा पुलिस की सभी ट्रैफिक व्यवस्था धराशाई हो जाती है।