Monday, September 30, 2024
Breaking News
Home » Newspage 191

News

टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी पर फैजल इलेवन का कब्जा

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। गांधी पार्क मैदान पर चल रहे टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला फैजल इलेवन एवं बैठक इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें फैजल इलेवन की टीम ने बैठक इलेवन को पांच विकेट करारी शिकस्त देकर फाइनल की ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
शनिवार को टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बैठक इलेवन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते का निर्णय लिया। बैठक इलेवन के बल्लेबाजों ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 95 रनो का लक्ष्य रखा। जिसमे नितिन ने 41, शिवम ने 20 रनो का महत्वपूर्ण योगदान दिया। फैजल इलेवन के गैदबाज मॉरिस, वकास अहमद ने दो-दो विकेट प्राप्त लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फैसल इलेवन के बल्लेबाज मो. जीशान ने 36 रन, वकास अहमद ने 18 रनो का महत्वपूर्ण योगदान दिया। फैजल इलेवन ने फाइनल मुकाबले को पांच विकेट से जीत लिया और फाइनल की ट्रॉफी पर कब्जा किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डा. नंदिनी यादव के द्वारा वकास अहमद को प्रदान किया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार राजू मित्तल ने तहसील क्रिकेट क्लब के संकल्प यादव को प्रदान किया।

Read More »

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को किया सम्मानित

सिकंदराराऊ, हाथरस। कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी डॉ आनंद कुमार, एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह, कोतवाली प्रभारी आशीष कुमार सिंह का प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले प्रशस्ति पत्र, पटका व शाल उढाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय ने की व संचालन संयोजक रितिक गुप्ता ने किया।
अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय व संयोजक रितिक गुप्ता ने कहा कि जबसे जिले की कमान पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के हाथों में आई है तब से जनपद हाथरस में शांति व्यवस्था कायम है व सर्दी में कोई भी चोरी नहीं हुई, आज व्यापारी रात को सुरक्षित सोता है तो वह पुलिस की वजह से, हर चौराहे पर पुलिस की व्यवस्था का होना इन सभी कार्यों के लिए कोतवाली प्रभारी की जितनी सराहना की जाये, वह कम है।

Read More »

नगर पंचायत कर्मचारी की रेलवे ट्रैक किनारे मिली लाश

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मेंडू के पास पूर्वाेत्तर रेलवे के रेल ट्रैक के पास एक युवक का शव पड़ा मिलने से भारी खलबली मच गई। घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिवार के लोग वहां पहुंच गए। जीआरपी ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक कासगंज में एक कार्यक्रम में भाग लेने गया था।।
बताया जाता है थाना हाथरस जंक्शन के कस्बा मेंडू नगर पंचायत में तैनात साबिर मलिक(45 वर्ष) पुत्र रमजानी निवासी मौहल्ला कसाई खाना निवासी कस्बा मेण्डू एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कासगंज गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा। उसका बीती रात शव मेंडू के निकट ही रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला। घटना की सूचना जब जीआरपी को मिली तो जीआरपी वहां पहुंच गई।

Read More »

चेयरमैन प्रतिनिधि ने पत्र देकर समस्याओं से अवगत कराया

ऊंचाहार, रायबरेली। पूर्व प्रत्याशी लोकसभा रायबरेली व वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट अजय अग्रवाल नगर पंचायत ऊंचाहार के सभागार में बैठक की। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष ऊंचाहार ममता जायसवाल की तरफ से उनके प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल उर्फ टिल्लू भैया ने नगर के सभी सभासदों के साथ मिलकर भाजपा नेता अजय अग्रवाल को एक पत्र सौंपा है। चेयरमैन प्रतिनिधि ने बताया कि यह पत्र नगर की समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार के मंत्रियों और उच्च पदाधिकारी तक पहुंचने और ऊंचाहार के राजमार्ग पर व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए दिया गया है। उन्होंने कहा कि दो विज्ञप्ति भाजपा नेता को दी गई, जिसमें पहली व्यापार मण्डल ऊंचाहार के द्वारा दी गई जिसमें सबसे प्रमुख मुद्दा ऊंचाहार में स्थित लखनऊ इलाहाबाद राजमार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग संख्या 44 की थी, रेलवे क्रॉसिंग बंद हो जाने से छात्रों व्यापारियों और अन्य नगर वासियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापारियों की मांग है कि जब तक अंडर पास नहीं बन जाता। तब तक क्रॉसिंग को लोगों की सुविधा के लिए खोल दिया जाए। क्योंकि इससे व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह चौपट हो चुका है, दूसरी विज्ञप्ति नगर पंचायत प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल ने स्वयं सभासदों के साथ मिलकर दी जिसमें उन्होने अवगत कराया कि नगर के बीचो-बीच से गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या के किनारे राष्ट्रीय राजमार्ग ने अब तक नाली का निर्माण नहीं किया है। जिससे बस अड्डे से लेकर के ऊंचाहार ब्लॉक परिसर तक पानी भरा रहता है और संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना रहता है। साथ ही अनिल मेडिकल स्टोर से लेकर के ओवर ब्रिज की समाप्ति तक सर्विस लेन का निर्माण जो कि पश्चिम दिशा में है, आज तक नहीं किया गया है।

Read More »

देश में निर्माण कार्यों की रफ्तार में आई तेजी: मुख्य सचिव

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने योजना भवन में आयोजित उत्तर प्रदेश में ईपीसी मोड पर भवन निर्माण कार्यों पर एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग किया। कार्यशाला का विषय ‘Opportunities and Challenges the Way Ahead’ था।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में वर्ष 2019 से उत्तर प्रदेश में ई0पी0सी0 मोड पर कार्य आरंभ हुआ, जिसके फलस्वरूप निर्माण के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। शासन का लक्ष्य सार्वजनिक भवनों का निर्माण कार्य उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ निश्चित समय में पूरा कराना है।
उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में वर्ष 2017 में भवन निर्माण कार्य ई0पी0सी0 मोड में शुरू कराया गया। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को 2017 से अब तक पूरी तरह से ट्रांसफार्म किया गया। 50 करोड़ रुपए ही नहीं वरन् 20 करोड़ रुपए से अधिक लागत के निर्माण कार्य ई0पी0सी0 मोड पर कराए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पहले व्यवस्थाओं में निर्णय लेने की क्षमता में कमी थी।

Read More »

गांजे के साथ बाइक सवार चढ़े पुलिस के हत्थे

चकिया, चंदौली। जिले की चकिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के वन भीषमपुर जंगल में सेमरही बाबा मंदिर के पास से मोटरसाइकिल सवार दो तस्करों को पड़कर उनके कब्जे से 8.529 किग्रा बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों का नाम जितेंद्र चौहान ग्राम इसरगोडवा थाना इलिया और अरविंद चौहान निवासी ग्राम सुडेहरा थाना सैयदराजा बताया है।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि संतोष यादव निवासी ग्राम इसरगोडवा थाना इलिया के साथ मिलकर हम लोग बिहार के भालूबुढ़न गांव से गंजा लाकर पुड़िया बनकर घूम-घूम कर क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेजते हैं। जिससे हम लोगों को काफी मुनाफा होता है और हम लोग आपस में बांट लेते हैं।

Read More »

युवक की हत्या कर शव फेंका, पुलिस जाँच में जुटी

कानपुर देहात। थाना अमराहट क्षेत्र के अन्तर्गत यमुना केनाल में इमरान पुत्र मुईनुद्दीन उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम पाता थाना फफूंद जनपद औरैया का शव उतराने की सूचना मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय द्वारा फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वॉड और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो जानकारी मिली कि मृतक इमरान उपरोक्त वर्तमान में अपने मामा शाकिब पुत्र अली बक्श ग्राम खोजाफूल थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात के घर पर रह रहा था। शव के पास से एक पत्थर मिला है जिस पर खून के निशान है तथा मृतक के सिर पर भी चोट के निशान हैं जिससे प्रथम दृष्टया उसी पत्थर से घटना कारित करना प्रतीत हो रहा है।

Read More »

सर्वाेदयी ब्राह्मण विकास संस्थान ने कन्याओं की शादी में किया सहयोग

मथुरा। सर्वाेदयी ब्राह्मण विकास संस्थान की एक बैठक कैंप कार्यालय जगन्नाथ पुरी पर महिला सभा अध्यक्ष डॉक्टर जमुना शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर बसंत पंचमी को होने वाली तीन लड़कियों की शादी के लिए संस्थान द्वारा प्रत्येक तीनों को 6100 रुपया का चेक सात साड़ियां, पैंट, शर्ट, कंबल, बर्तन, दरी, चादर , बेडशीट सिंगार दानी, गिफ्ट आदि विवाह योग्य सामान प्रत्येक तीनों को दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि संस्थान विप्र समाज की लड़कियों के लिए शादी हेतु सहयोग करती चली आ रही है। आगे भी अपनी सहयोगी जनों के साथ मिलकर संस्थान यह कार्य करती रहेगी।

Read More »

सम्भागीय परिवहन की टीम ने स्कूली वाहनों के मानकों का लिया जायजा

♦जाँच टीम ने कई वाहनों का किया चालान, कई को किया सीज।

कानपुर: जन सामना संवाददाता। बिगत दिनों जिले के बिल्हौर क्षेत्र अन्तर्गत अरौल में घटित हादसे का संज्ञान लेते हुए सम्भागीय परिवहन के अधिकारियों ने स्कूली वाहनों के मानकों की चेकिंग के लिये अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को आरटीओ प्रवर्तन की टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 9 वाहनों का चालान किया गया एवं दो स्कूली वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की गई।
एआरटीओ प्रवर्तन कहकशा खातून ने बताया कि अरौल में स्कूल की वैन हादसे का शिकार हो गई थी, यह घटना बहुत ही दर्दनाक और दुःखद है। जिससे विभाग पूरी अपनी संवेदना प्रकट करता है।
उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह का कार्यक्रम 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक चलाया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से वाहन चलाने को लेकर को जानकारियां व पत्रक देकर उन्हें जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। स्कूली वाहन जो कि दुर्घटना ग्रस्त हुआ है उस वाहन की जांच और स्कूल प्रबंधन से वाहन व ड्राइवर के बारे में जानकारी ली जा रही है।

Read More »

गांव चलो अभियान में चेयरमैन प्रतिनिधि ने ग्रामीणों से की चर्चा

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल ने बताया कि आज ऊंचाहार ब्लॉक की ग्राम सभा सराय हरदो में गांव चलो अभियान चलाया गया। जिसमें बूथ संयोजक शिवम मौर्य, अनूप कुमार, सतीश कुमार, विमला देवी, ओम प्रकाश, सभी पन्ना प्रमुख, विधान सभा विस्तारक के डी भाई मौजूद रहे। गांव चलो अभियान के दौरान ग्रामीणों को भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। गांव में घर-घर जाकर ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनको किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास एवं ग्रामीणों से गांव की समस्यायों पर चर्चा की गई ।

Read More »