Monday, September 30, 2024
Breaking News
Home » Newspage 236

News

रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम जनपदवासियों की सेवा करे जिला प्रशासन एवं समाजसेवी: जिलाधिकारी

मथुरा : जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रेड क्रॉस सोसाइटी बैठक संपन्न हुई। रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य तहसीलवार कार्य करायें और सभी सदस्य समाज सेवी संस्थानों से संपर्क कर टीबी, डायबिटीज, आंखों सहित अन्य रोगों के संबंध में कैंप आयोजित करवाएं तथा अंतिम छोर के व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाएं, जिससे उनका स्वास्थ्य अच्छा हो सके।
श्री सिंह ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों को निर्देश दिये कि गरीब बच्चे तथा परिवारों पर विशेष ध्यान दिया जाए और उनको गोद लेकर उनकी सेवा की जाये तथा ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनायें। रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा की जाए। सभी तहसील संबंधी कमेटियों को जागरूक तथा एक्टीवेट किया जाये और समय समय पर अभियान चलाकर समाजसेवा की ओर अग्रसारित होते रहें।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि प्रत्येक माह रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाये तथा उक्त रक्त को जिला अस्पताल, सीएचसी एवं पीएचसी पर रखने की पर्याप्त व्यवस्था की जाये।

Read More »

खखरेरु सीएचसी आने वाले मरीज अब भगवान भरोसे ?

खखरेरु, फतेहपुर। स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को अस्पताल में बने आवास में रुकने का आदेश दिया था लेकिन खखरेरु नगर में बने सीएचसी पर स्वास्थ्य मंत्री का निर्देश का कोई असर नहीं दिख रहा हैं। खखरेरू सीएचसी में हफ्ते में एक या दो दिन ही डॉक्टर अपनी सेवा देकर बाकी के दिनों में अपने कार्य से नदारत रहते हैं जिससे मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत खखरेरु में बने सीएचसी केन्द्र में तैनात मुख्य अधीक्षक समेत महिला डॉक्टर प्रयागराज व दूसरे जनपद से आवागमन करते हैं। जोकि समय से पहुंचना ही इनके लिए टेढ़ी खीर हैं वही नगर वासियों का कहना हैं कि सीएचसी केन्द्र में आए हुए मरीजों का इलाज ही सही समय से हो जाए यह बहुत बड़ी बात हैं। बताया कि सीएचसी के अधीक्षक राजेश कुमार व डॉक्टर रफत, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण कौमेष, महिला डॉक्टर वंदना वर्मा,यह सभी सोमवार को ही मिल पाते हैं। वही खखरेरु सीएससी के कई डॉक्टर अपने कार्य से नदारत मिले। कवरेज पड़ताल के दौरान देखा गया की सीएचसी में गंदगी का अंबार लगा हैं बड़े बड़े कूड़ो का ढ़ेर चारो तरफ पहाड़ नुमा लगा हैं।

Read More »

500 रुपये के लिए पुत्र ने पिता की कर दी हत्या

रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के धनही मजरे मवई गांव निवासी त्रिलोकी यादव (करीब 50 वर्ष) पुत्र दुबरी एक ट्रैक्टर चालक था। त्रिलोकी अपने इकलौते बेटे संजय कुमार के साथ सड़क किनारे बने मकान में रहता था। उसका बेटा भट्ठे पर मजदूरी करता है। सोमवार की रात को संजय ने अपने पिता त्रिलोकी से किसी काम के लिए 500 रुपये मांगे, पिता ने पैसे देने से मना कर दिया तो दोनों पिता-पुत्र में विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पुत्र ने अपने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज वारदात से गांव में दहशत फैल गई। घटना की जांच पड़ताल करने के लिए कोतवाल, सीओ सहित एसपी और एएसपी भी मौके पर पहुंचे, साक्ष्य इकट्ठे किए गए और जब पुलिस ने पूरी जानकारी जुटाई और खुलासा हुआ तो हर कोई दंग रह गया। पुत्र के द्वारा पैसे मांगने पर उसके पिता द्वारा पैसा न दिया जाना उसके हत्या असल वजह बनी।
पुलिस ने बताया है कि अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। 2 जनवरी को सुबह करीब 09.15 बजे थाना ऊँचाहार पर दूरभाष के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति त्रिलोकी यादव पुत्र दुभरी यादव उम्र करीब 50 वर्ष निवासी धनई मजरे मवई थाना ऊँचाहार रायबरेली का शव उसके घऱ के सामने पडा है। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी डलमऊ, प्रभारी निरीक्षक ऊँचाहार द्वारा मय पुलिस, फॉरेन्सिक टीम के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

Read More »

एन डी आर एफ की टीम ने एनटीपीसी परियोजना का किया निरीक्षण

रायबरेली। सुरक्षा व्यवस्था एवं राहत कार्यों के दृष्टिगत एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना हमेशा से सजग रहती है। विशेषकर सुरक्षा संबंधित मामलों में परियोजना प्रबंधन हर समय नए सुधार का प्रयास करती है और विचार करती है। यह विचार एनटीपीसी ऊंचाहार की जनसंपर्क अधिकारी ने कही।
जिले की तहसील ऊँचाहार में स्थित एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में सोमवार को लखनऊ से आयी एनडीआरएफ टीम और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रायबरेली की संयुक्त टीम ने परियोजना का भ्रमण किया और सुरक्षा सम्बंधित मुद्दे पर बातचीत एनटीपीसी प्रबंधन से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की। 11 एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ से आयी एनडीआरएफ टीम ने एनटीपीसी की इकाई का दौरा किया तथा इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यूनिट की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
टीम के द्वारा बताया गया कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य किसी प्रकार की घटना से उत्पन्न आपातकालीन स्थिति में सभी सुरक्षा एवं बचाव टीमों का तत्काल रिस्पांस की जानकारी करना तथा सभी के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है।

Read More »

श्रीराम मंदिर ’राष्ट्र मन्दिर’ के रूप में भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा: मुख्यमंत्री

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि आज पूरी दुनिया अयोध्या की ओर उत्सुकता से देख रही है। हर कोई अयोध्या आना चाहता है। पूरा देश राममय है। यह उत्तर प्रदेश की ग्लोबल ब्राण्डिंग सुअवसर भी है। प्रदेश सरकार प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों तथा उसके पश्चात पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं के आगमन के सुखद, संतोषप्रद अनुभव के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। जनसहयोग से अयोध्या नगरी सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता का मानक होगी।
मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों तथा अयोध्या में संचालित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को अयोध्या नगरी को अलौकिक, अभूतपूर्व और अविस्मरणीय बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवधपुरी में भव्य-दिव्य श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण में श्रीरामलला के विराजमान होने की बहुप्रतीक्षित साधना पूर्ण होने में कुछ ही दिवस शेष हैं। श्रीराम मंदिर ’राष्ट्र मन्दिर’ के रूप में भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा का यह ऐतिहासिक कार्यक्रम सभी सनातन आस्थावानों के लिए हर्ष-उल्लास, गौरव तथा आत्मसंतोष का अवसर प्रदान करेगा। 22 जनवरी, 2024 को सायंकाल हर देव मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाएगा। हर सनातन आस्थावान अपने घरों/प्रतिष्ठानों में श्री रामज्योति प्रज्ज्वलित कर रामलला का स्वागत करेगा। यह अभूतपूर्व तथा भावुक करने वाला क्षण है। हमारा सौभाग्य है कि हम उस प्रदेश में निवासरत हैं, जहां प्रभु श्रीराम ने अवतार लिया। पूरी दुनिया आज अयोध्या की ओर उत्सुकता भरी दृष्टि से देख रही है।

Read More »

गोवर्धन में सर्दी से ठिठुर कर साधु की मौत !

मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव )। सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बेसहारा मजदूर वर्ग के लोगों को कंवल वितरण कराने एवं रेन बसेरा बनाने के आदेश जिला प्रशासन को दिए थे। लेकिन प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। गोवर्धन गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर सैकड़ों बे सहारा साधुभेषधारी खुले आसमान के नीचे रात बिताने को विवश हैं। अभी तक रेन बसेरा नहीं बने है। रेन बसेरा के अभाव में आए दिन भिक्षुक और साधुभेषधारियों की मौत हो रही है। मंगलवार प्रातः एक अज्ञात साधुभेषधारी का गिरिराज परिक्रमा मार्ग स्थित उद्धव कुंड के समीप शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर राधाकुंड चौकी पुलिस ने मृतक साधुभेषधरी के शव को कब्जे में कर पोस्ट मार्टम को भेज दिया। साधु की मौत सर्दी से होना बताया गया है। चूंकि सोमवार की रात साधुभेषधारी सर्दी के चलते उद्धव कुंड के समीप ठहरा था, मंगलवार सुबह सर्दी से ठिठुर कर उसकी मौत हो गई। दरअसल गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर प्रशासन की ओर से एक भी रेन बसेरा की व्यवस्था नहीं कराई गई है।

Read More »

हड़तालियों से प्रभावी तरीके से निपटने को प्रशासन ने की तैयारी

मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव )। हिट एण्ड रन के सम्बन्ध में नए कानून के विरोध में कई दिन से आगरा दिल्ली हाईवे पर ट्रक चालकों द्वारा जगह जगह किये जा रहे विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं। सोमवार को मंडी चौराहे के आसपास हुए प्रभावी विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से प्रभावी तरीके से निपटने की रणनीति बनाई है। वहीं परिवहन विभाग भी पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों का दवा है कि मथुरा में रोडवेज कर्मी हड़ताल पर नहीं है और लगातार बसों का संचालन किया जा रहा है। एआरएम मथुरा मदन मोहन शर्मा ने बताया कि मंगलवार को पलवल साइड में कुछ देर के लिए यातायात बंद हुआ था। ट्रक चालकों की हडताल के चलते बसों का संचालन पूरी क्षमता के साथ नहीं हो पा रहा है। चालक परिचालक बसों में तोड़फोड़ की आशंका के चलते कुछ सहमे हुए हैं। यात्रियों, चालक परिचालकों को किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचे इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है। हड़ताल केवल ट्रक चालकों के द्वारा की गई है। मथुरा में हमारी बसों के चालक परिचालक या अनुबंधित बस मालिकों द्वारा नहीं की गई है। सोमवार को 70 प्रतिशत बसों का संचालन हुआ था।

Read More »

भाकियू ने गन्ना किसानों की समस्या को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान के निर्देशन में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पर पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार को सौंपा गया है। जिसमें गन्ने का मूल्य निर्धारण करने की मांग की है।
राष्ट्रीय सचिव जीत कमल सोलंकी ने कहा कि सरकार द्वारा गन्ना किसानों की मांग पर गन्ने का मूल्य अभी तक निर्धारण नही किया गया। सरकार से मांग है कि किसानों के गन्नों का मूल्य निर्धारण किया जाये। जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने कहा की गन्ना किसान उचित मूल्य न मिलने से बेहद परेशान है, अगर उनकी समस्याओं का शीघ्र निदान नहीं किया गया, तो संगठन द्वारा बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। साथ ही कहा कि एक लेखपाल द्वारा रिश्वत लेते हुए वीडियो चलने के बाद उसको निलंबित कर दिया, लेकिन वह चार्ज लेकर अभी भी किसानों को प्रताड़ित कर रहा है, उसको तुरंत हटाया जाए।

Read More »

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक राजस्थान से घूमने के लिए निकला था। उसके बाद जीआरपी ने उसके ट्रेन से कटने की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हो सकी है।
जीआरपी फिरोजाबाद को सूचना मिली कि एक युवक किसी ट्रेन से गिर गया है और उसकी मौत हो चुकी है। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास शुरू किया। मृतक की शिनाख्त 35 वर्षीय सांवरा बैरवा पुत्र गोपाल बैरवा निवासी अजमेर राजस्थान के रूप में हुई। जीआरपी ने किसी तरह मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। मंगलवार को फिरोजाबाद पहुंचे मृतक के भाई पुखराज बैरवा ने बताया कि उनका भाई घर से घूमने की कहकर एक दिन पहले निकला था। उसके बाद उसकी ट्रेन से गिरकर मौत होने की खबर उन्हें प्राप्त हुई। जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

Read More »

कमरे में फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव

-मायका पक्ष ने सुसरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। ससुराल में एक विवाहिता का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। अज्ञात कारणों के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायका पक्ष ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
गढ़िया गढ़ी निवासी बलराम ने अपनी पुत्री रूचि यादव की शादी छह वर्ष पूर्व थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव सिरसा खास निवासी श्याम सुंदर के साथ पूरे दान दहेज देकर की थी। मायका पक्ष का कहना है कि सोमवार शाम को उनकी बात उनकी बेटी से हुई थी। उस समय तक कोई बात नहीं थी। मंगलवार सुबह उसके द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की खबर उन्हें मिली। जब वह मौके पर पहुंचे तो उनकी बेटी का शव कमरे में पड़ा हुआ था। पिता ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, मृतका के परिजनों के पहुंचने से पहले ही ससुरालीजन मौके से फरार हो गया।

Read More »