Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम जनपदवासियों की सेवा करे जिला प्रशासन एवं समाजसेवी: जिलाधिकारी

रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम जनपदवासियों की सेवा करे जिला प्रशासन एवं समाजसेवी: जिलाधिकारी

मथुरा : जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रेड क्रॉस सोसाइटी बैठक संपन्न हुई। रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य तहसीलवार कार्य करायें और सभी सदस्य समाज सेवी संस्थानों से संपर्क कर टीबी, डायबिटीज, आंखों सहित अन्य रोगों के संबंध में कैंप आयोजित करवाएं तथा अंतिम छोर के व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाएं, जिससे उनका स्वास्थ्य अच्छा हो सके।
श्री सिंह ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों को निर्देश दिये कि गरीब बच्चे तथा परिवारों पर विशेष ध्यान दिया जाए और उनको गोद लेकर उनकी सेवा की जाये तथा ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनायें। रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा की जाए। सभी तहसील संबंधी कमेटियों को जागरूक तथा एक्टीवेट किया जाये और समय समय पर अभियान चलाकर समाजसेवा की ओर अग्रसारित होते रहें।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि प्रत्येक माह रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाये तथा उक्त रक्त को जिला अस्पताल, सीएचसी एवं पीएचसी पर रखने की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। जिला अस्पताल, सीएचसी एवं पीएचसी से जरूरतमंदों को बीमारी के समय खून उपलब्ध कराया जा सके। हम आप सब मिलकर अपने जनपद को स्वस्थ्य बनायें।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अजय कुमार वर्मा, डॉ0 भूदेव सिंह, डॉ0 चित्रेश कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी सहित समाजसेवी मौजूद रहे।