Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

ईदुल फितर व जुमा की नमाज को लेकर बैठक,बोले जुमा व ईद की नमाज मस्जिद व ईदगाह में पढ़ेंगे, सड़कों पर नहीं

हाथरस। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी की अध्यक्षता में बैठक नयागंज चौराहा स्थित जामा मस्जिद पर आयोजित की गई। जिसमें अलविदा जुमा की नमाज को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जुमा की नमाज सड़कों पर अदा नहीं की जाएगी।मुस्लिम इंतजामियां कमेटी की बैठक सदर हाजी रिजवान अहमद कुरेशी की सदारत में मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 29 अप्रैल को अलविदा जुमा की नमाज मस्जिद में अदा की जाएगी तथा सभी मुस्लिम समाज के लोगों से भी अपील की गई है कि अलविदा जुमा की नमाज सड़कों पर अदा नहीं की जाएगी। इसी तरह ईद उल फितर की नमाज ईदगाह कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट पर चांद दीखने के बाद 2 या 3 मई को सुबह 7.30 बजे अदा की जाएगी तथा ईद की नमाज भी ईदगाह के अंदर ही अदा की जाएगी और सड़कों पर ईद की नमाज अदा नहीं की जाएगी।

Read More »

राशन का सामान आज से बटेगा

हाथरस। जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को सूचित किया है कि अप्रैल के सापेक्ष प्रदेश के अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को आयोडाइज्ड नमक (1 किलो प्रति कार्ड), दाल साबुत चना (1 किलो प्रति कार्ड) तथा रिफाइण्ड ऑयल (1 लीटर प्रति कार्ड) का निःशुल्क वितरण तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनतर्गत आवंटित खाद्यान्न (गेहूॅ तथा चावल) 29 अप्रैल से 12 मई के मध्य तृतीय चक्र में ई-पॉस के माध्यम से आधार आधारित निःशुल्क वितरण कराया जायेगा।

Read More »

एसी व जनरेटर वालों को नहीं मिलेगा फ्री का खाद्यान्न

हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जनपद में प्रचलित समस्त राशन कार्डधारकों को सूचित किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवासित ऐसे परिवार जो कि आयकर दाता हैं, ऐसे परिवार जिनके किसी भी सदस्य के स्वामित्व में चार पहिया वाहन अथवा ट्रैक्टर अथवा हार्वेस्टर अथवा वातानुकूलन यंत्र (एअर कंडिशनर) अथवा 5 केवीए या उससे अधिक क्षमता का जनरेटर हो, ऐसे परिवार जिसके किसी सदस्य के पास अकेले या अन्य सदस्य के स्वामित्व में पॉंच एकड़ से अधिक सिंचित भूमि हो, ऐसे परिवार जिनके समस्त सदस्यों की आय रूपये 2 लाख प्रति वर्ष से अधिक हो, ऐसे परिवार जिनके सदस्यांे के पास एक से अधिक शस्त्र का लाइसेंस, शस्त्र हो इन परिवारों को राशनकार्ड की सुविधा नहीं दी जा सकती।

Read More »

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कैम्पस ड्राइव का हुआ आयोजन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोराबाजार रायबरेली में आज दिनांक 28.04.2022 को कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें धूत ट्रांसमिशन मानेसर गुड़गॉव के प्रतिनिधि अमित के द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार का लिया गया, जिसमें 22 प्रशिक्षार्थियों ने सहभागिता की तथा 08 प्रशिक्षार्थियों को चयनित किया गया। इस दौरान प्रशिक्षार्थीयों को स्टाइपेंड रू० 10500 / प्रतिमाह मिलेगा। इसके साथ ही कम्पनी द्वारा अन्य सुविधाएं भी दी जायेगी। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी तनुजा यादव एवं सर्वेश कुमार राय द्वारा कैरियर काउंसलिंग के सत्र का भी आयोजन किया गया। जिसमें उनके द्वारा सफलता प्राप्त करने के सूत्र बताये गये।
संस्थान के कार्यदेशक सुरेश दीक्षित द्वारा चयनित प्रशिक्षार्थीयों का उत्साहवर्धन करते हुए चयनित प्रशिक्षार्थीयों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर टी०सी०पी०सी० प्रभारी सी०एम० श्रीवास्तव श्रीमती उमा त्रिवेदी, आकाश कुमार चयन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान कर इस आयोजन को सफल बनाया।

Read More »

घर में चल रही थी शादी की तैयारी गहने लेकर फरार हुई दुल्हन

परिवार की खुशियों को अधूरे में छोड़ गई बहन, भाई ने कोतवाली में दी तहरीर
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।घर में बेटी की शादी के लिए तैयारियां चल रही थी, पूरा परिवार खुशियों में डूबा था। पिता बेटी के लिए करीब एक लाख रुपए के गहने खरीदकर लाया था। बेटी के लिए शादी का जोड़ा भी खरीद लिया गया था, किंतु अचानक बेटी दुल्हन का जोड़ा पहनने से पहले ही गहने और रुपए लेकर अपने आशिक के साथ गायब हो गई है।मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव कोटरा बहादुर गंज का है। गांव के दिनेश कुमार की बेटी की शादी तय थी। चंद दिन बाद उसकी बारात आने वाली थी।

Read More »

अधिकारी शिकायतों का नियमानुसार करें निस्तारण: डीएम

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिकारी, पात्र लाभार्थियों को दिलाये लाभ: माला श्रीवास्तव

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनसुनवाई दौरान कलेक्ट्रेट कक्ष में फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों को नियमानुसार तत्काल निस्तारण करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई, तहसील समाधान दिवस, थाना दिवस आदि पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लें तथा निराकरण समयबद्ध के साथ ही गुणवत्तापरक एवं मानक के अनुरूप शिकायत का निवारण करायें। जन सामान्य की शिकायतों को लंबित न रखा जाए, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप नियमानुसार कार्यवाही करें तथा सरकार की महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार योजनाओं का लाभ दिया जाए।

Read More »

पत्रकार पर हुए हमले और झूठे मुकदमे केे विरोध में DM को सौंपा ज्ञापन

कहीं किसी साजिश के तहत तो नहीं हो रहीं हर जिले में पत्रकारों के साथ अभद्रता की घटनाएं

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पत्रकार पर हुए जानलेवा हमला और झूठे मुकदमे केे विरोध में उपजा ने मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को दिया है। 13 अप्रैल को रायबरेली बाट माप कार्यालय में पूछताछ के लिए लोक मंच के संवाददाता कार्यालय पहुंचे दुर्गेश गुप्ता के साथ अभद्र व्यवहार गाली गलौज और मारपीट के साथ ही जान से मारने का धमकी दिया गया। कमरे में बंद कर दिया सदर कोतवाली को खबर कर के गुप्ता के नाम झूठा मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया। दुर्गेश गुप्ता का मोबाइल भी छीन लिया और पर्स से रु.2250 निकाल लिया। इस प्रकरण के विरोध में यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री राधेश्याम कर्ण आज जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि मुकदमा वापस लिया जाए करण ने कहा कि बलिया में और कानपुर में पत्रकारों के साथ जो अभद्र व्यवहार झूठा मुकदमा लिखा गया, शासन के निर्देश पर वह वापस ले लिया गया है।

Read More »

1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के बसिया की बाग के निकट से पुलिस ने एक शख्स को पकड़ लिया, जिसके पास से तलाशी के दौरान गांजा बरामद हुआ है, सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है। शाम में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बसिया की बाग के निकट से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से तलाशी के दौरान 1100 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसे गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया है और गुरुवार को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि देव कुमार पुत्र फूलचन्द्र निवासी अरखा को गांजा बेचने के आरोप में जेल भेजा गया है।

Read More »

बिना मान्यता के चल रहे जूनियर स्कूल संचालक को मिली नोटिस,दी गई चेतावनी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । खंड शिक्षा अधिकारी ने बिना मान्यता के चल रहे एक जूनियर स्कूल को पकड़ा है। उन्होंने विद्यालय संचालक को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर स्कूल बंद करने का आदेश दिया है।खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने गुरुवार को क्षेत्र कंदरावा गांव स्थित गंगादीन स्मारक विद्या मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में कक्षा 6 में कुल 34 , कक्षा 7 में कुल 40 और कक्षा 8 में कुल 56 बच्चे पढ़ रहे थे। इस स्कूल की शासन द्वारा मान्यता नहीं है।

Read More »

डीएम-एसपी ने अपराध, कानून व्यवस्था, अभियोजन कार्यों को लेकर की बैठक

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कलेक्ट्रेट बचत भवन सभागार में अपराध, कानून व्यवस्था, अभियोजन कार्यों को लेकर सभी उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने भूमि विवाद निस्तारण, आपसी रंजिश, अपराध रोकथाम, विवेचना निस्तारण, अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पाबंदी की कार्यवाही, गुंडाएक्ट, जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर आदि की समीक्षा किया तथा अपराधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न, पास्को एक्ट, हत्या, बलात्कार, अपहरण, दहेज प्रथा आदि प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि पॉक्सो अधिनियम वाले मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए शीघ्र निस्तारित कराए।

Read More »