Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

आनन्द बिल्डर्स उर्फ विश्वनाथ गुप्ता व बलराम मनवानी के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा

⇒भू-माफियाओं का बर्रा पुलिस व केडीए अधिकारियों से साँठगाँठ का लगाया आरोप
⇒जरौली, बिठूर व रनियां में जमीन को अवैध रूप से बेंचने की शिकायत की
⇒शिकायतकर्ता ने भू-माफियाओं से अपनी जानमाल को बताया खतरा
कानपुरः अखिलेश सिंह। बर्रा थाना में एक शिकायतकर्ता की तहरीर पर दो भू-माफियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि पुलिस व कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिली भगत से लगभग 100 बीघा जमीन पर जबरिया कब्जा किया गया है और अवैध निर्माण करवाये जा रहे हैं। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता द्वारा कानपुर विकास प्राधिकरण से कूटरचित नक्शा पास करवाने व अधिकारियों को बदनाम करने का भी आरोप लगाया गया है।
मामला बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस-2 का है। थानाक्षेत्र के टिकरा गाँव निवासी जगजीवन सिंह पुत्र स्व0 जालिम सिंह ने पुलिस आयुक्त को तहरीर दी है कि भू-माफिया आनन्द बिल्डर्स उर्फ विश्वनाथ गुप्ता व बलराम मनवानी ने बर्रा थाना प्रभारी व कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से लगभग 100 बीघा जमीन पर आनन्द साउथ सिटी के नाम से निर्माण करवाया जा रहा है। भूमि की कीमत कई हजार करोड़ की बताई गई है। शिकायत कर्ता ने तहरीर में लिखा है उक्त भू-माफियाओं ने रनिया व बिठूर में भी कई बीघे जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है और अवैधरूप से बेंच रहे हैं।

Read More »

अलविदा इमरान

आजकल समाचारों की दुनियां में सबसे अधिक पाकिस्तान का, इमरान खान का ही नाम गूंज रहा हैं।कोई भी न्यूज चैनल या सोशल मीडिया को देखो तो एक ही बात सुनाई पड़ती हैं ,नियाजी की बिदाई,इतने हथकंडे अपनाएं,सुप्रीम कोर्ट को भी इन्वॉल्व किया,जर्नल बाजवा को भी बिनती हुई,सोशल मीडिया पर भी बेबाक बातें की,भारत और भारतीयों और यहां तक कि अपने प्रधानमंत्री जी की रीति नीति का भी भर पेट बखान काम नहीं आया और अलविदा हो ही गएं नियाजी।दिन रात पाक संसद चली,बीच में सस्पेंड भी हुई रात 12 बजे के बाद संसद ने काम किया तो नियाजी समर्थक गायब और जो थे वो सिर्फ नियाजी के कसीदे पढ़ने के लिए।वे खुद भी तो संसद आने की हिम्मत नहीं कर पाएं घर बैठ टीवी लाइव देख रहे थे और अपनी ही बेइज्जती होती देख रहे थे। वैसे तो वे तीन शर्तों के साथ इस्तीफा देने के लिए तैयार थे ,एक तो इस्तीफे के बाद उनकी गिरफ्तारी न हो,शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री न बनाया जाएं उनके बदले किसी ओर को प्रधानमंत्री बनाया जाएं।

Read More »

पेंशन ज़र्रज़रित बुढ़ापे की चद्दर होती है’

“खाली जेब मुफ़लिसी का प्रमाण है पास नहीं पैसे तो आप ठन-ठन गोपाल हो, दुनिया पूजती है बस पैसों की खन-खन को”
ये कहने में ज़रा भी अतिशयोक्ति नहीं होगी कि इंसान के पास अगर पैसा हो तब आधी से ज़्यादा परेशानी ख़त्म हो जाती है। खासकर बुढ़ापे में इंसान किसीका मोहताज नहीं होना चाहिए।कभी किसीने सोचा है बुढ़ापे में जब कमाई का और कोई ज़रिया नहीं होता तब पेंशन मीठे झरने का काम करती है। पेंशन पाने वालें बुज़ुर्ग खुशकिस्मत होते है। पास पैसे होंगे तब सेवा करने वाले मिल जाएंगे, या तो घर वाले भी पैसों की लालच में ही सही ढंग से देखभाल कर लेते है।60 सालों तक लगातार काम करते इंसान का शरीर थकान महसूस करता है।

Read More »

गांव की सड़क गड्ढे में तब्दील, बजट की आस में ग्राम प्रधान

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। सरकारी कार्यों में हमेशा से बंदरबांट होता रहता है जिसके कारण कम लागत में घटिया सामग्री से निर्माण कराने पर वह जल्द ही टूट कर बिखर जाता है और शासन द्वारा अच्छा खासा पैसा पास करा लिया जाता है। हैरान कर देने वाली तस्वीर अगर आपको देखना है तो ऊंचाहार विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सवैया राजे की वो गलियां जो भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रही हैं। यहां की जनता ने पंचायत चुनाव में नया प्रधान चुना है लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। इस ग्राम पंचायत के विकास का पहिया पूरी तरीके से रुक गया है। इसी ग्राम सभा के सवैया तिराहा लखनऊ प्रयागराज हाईवे से चांदन का पुरवा सहित दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले खड़जां मार्ग में चांदन का पुरवा गांव के मंदिर के पास पिछले लगभग 6 महीनों से खडंजा के बीच स्थित पुलिया दो जगहों पर टूटी हुई हैै। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की परंतु 6 महीने बीत चुके हैं आज तक उसकी की स्थिति जस की तस बनी हुई है।

Read More »

स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जाएगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर दिनांक 18 से 23 अप्रैल 2022 के मध्य आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य इकाईयों में स्वास्थ्य मेले के आयोजन के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य मेले के सकुशल सम्पादन एवं स्वास्थ्य मेले में विभिन्न विभागों के कार्यदायित्वों आदि के संबंध में बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन सांसद, क्षेत्रीय विधायक से कराते हुए सम्पूर्ण आयोजन के दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए तथा इसका बेहतर प्रचार प्रसार भी कराया जाए जिससे स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाये जा रहें स्टालों के माध्यम से जनहितकारी योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी मिल सकें।

Read More »

अप्रेन्टिसशिप मेला के सफल आयोजन हेतु सम्पूर्ण तैयारियां अधिकारी करें पूर्णः जिलाधिकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 21 अप्रैल 2022 को जनपद मुख्यालय पर संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अकबरपुर में होने वाले अप्रेन्टिसशिप मेला के सफल आयोजन कराये जाने की तैयारी हेतु बैठक आहूत की गयी। जिसमें शासकीय, अर्द्धशासकीय, निगम एवं निजी अधिष्ठानों को अप्रेन्टिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण कराने एवं रिक्तियों का चिन्हांकन करने आदि पर चर्चा की गयी। जिसमें उपस्थिति सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वह उक्त अप्रेन्टिसशिप मेले को सफल बनाने की समस्त कार्यवाही समय से पूर्व ही पूर्ण कर लें, जिससे मेला के दिन किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

Read More »

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत करें आवेदन

कानपुर देहात। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में जनपद कानपुर देहात के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के इच्छुक युवक/ युवतियों को उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण प्राप्त करनें के लिये आवेदन पत्र खादी आयोग की बेबसाइट पर आवेदन कर सकते है। साइट पर आवेदन पत्र भरने के उपरान्त निम्नलिखित प्रपत्र भी अपलोड करना आवश्यक है। उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान ने देते हुए बताया कि वेबसाईट पर अपलोड किये गये आवेदन पत्रों को ही स्कोर कार्ड एवं डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन के आधार पर बैंक शाखाओं को अग्रसारित किये जायेंगे।
अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, रनियां कानपुर देहात में श्री हिमांशु भट्ट 9453256628, से कार्यालय दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

Read More »

कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अन्तर्गत ’’कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना’’ (सामान्य, एस0सी0एस0पी0,टी0एस0पी0) योजना संचालित है। जिसमें वर्ष-2022-23 के अन्तर्गत प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक की पात्रता उम्र-18-55 वर्ष, शैक्षिक योग्यता-8वीं पास, होना अनिवार्य है साथ ही प्रशिक्षण हेतु 25 लाभार्थियों का एक समूह आवश्यक होगा जो कि एक ही स्थान पर प्राचार्य मण्डलीय ग्रामो0 प्रशिक्षण केन्द्र कालपी जालौन द्वारा संचालित की जायेगी।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई को

कानपुर देहात। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली / उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशन में माह दिसंबर में 14.05.2022 द्वितीय शनिवार को प्रातः 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर, कानपुर देहात में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है जिसमें आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रय लिखित अधिनियम के बाद विद्युत एवं जल विवाद (चोरी से सम्बन्धित विवाद), राजस्व वाद, व्यवहारिक वाद, पारिवारिक वाद, उत्तराधिकार के वाद तथा अन्य वाद / प्रकरण अधिकाधिक संख्या में निस्तारण किये जाने हेतु लिये जायेंगे। यह जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दी है।

Read More »

कुटीर उद्योग स्थापित करने हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित ’’प्रधानमंत्री रोजगार स्रजन कार्यक्रम’’ के अर्न्तगत ग्रमीण क्षेत्र में 20000 तक की आबादी में कुटीर उद्योग स्थापित करने के लिये उत्पादित/सेवा इकाई के अर्न्तगत उपरोक्त योजना के पोर्टल पर दिनांक-25.04.2022 तक सायं 5 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। उत्पादित/सेवा इकाई के अर्न्तगत क्रमशः 25 लाख एवं 10 लाख तक सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत एवं अन्य सभी वर्गों एवं महिलाओं के लिये 35 प्रतिशत का अनुदान देय है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि इच्छुक पुरूष/महिलाएं जिनकी उम्र कम से कम 18 वर्ष है या अधिक उम्र के। पालिटेक्निक/आई0टी0आई0 प्रशिक्षित बेरोजगार एवं परम्परागत कारीगर को वरीयता प्रदान की जायेगी इच्छुक लाभार्थी पोर्टल पर आवेदन आनलाईन कर सकते हैं।

Read More »