Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

खबर चलने के बाद नगर पालिका ने नालियों की कराई सफाई, पानी का रिसाव अब भी जारी

≈नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बिना बरसात के शहर की गलियों व आवागमन के रास्तों पर कीचड़ व गंदगी जमा होने से नगर वासियों में अच्छा खासा आक्रोश बना हुआ था। नगर पालिका रायबरेली के कर्मचारियों की उदासीनता के कारण स्वच्छता अभियान में लापरवाही की पोल खुल कर सामने आ रही थी। बीते दिन ही उक्त समस्या से जन सामना संवाददाता द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया गया था और उन्होंने कहा भी था कि हम कर्मचारियों को भेजकर समस्या का निदान कराते हैं जिसके बाद उन्होंने मौके पर कर्मचारियो को भेजकर मौके का मुआयना कराया, जिससे प्रतीत होता है कि रायबरेली की नगर पालिका नगर वासियों की समस्या को दूर करने के लिए हर समय तैयार है और सजग है।

Read More »

भ्रमण पर निकले डीएम-एसपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद के अंदर शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए आज डीएम माला श्रीवास्तव और एसपी श्लोक कुमार ने ऊंचाहार क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान आगामी ईद पर्व के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए कस्बे इत्यादि जगहों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही डीएम और एसपी ने जिले की एक चर्चित घटना के पीड़ित परिवार से भी मिले और उन्हें आश्वस्त भी किया।

⇒पीड़ित परिवार से मिली डीएम व एसपी

बीते दिनों कोतवाली जगतपुर क्षेत्र में दलित किशोर के साथ हुए अमानवीय कृत्य के मामले में बुधवार को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मुलाकात करके पूरा प्रकरण जानने की कोशिश की है।जिले के दोनो आला अफसरों ने गोपनीय तरीके से पीड़ित किशोर विपुल व उसकी मां को एनटीपीसी के अति विशिष्ट अतिथि गृह में बुलाया था। जहां पर दोनो अधिकारियों ने पीड़ित मां बेटे से अकेले में बात की है। अधिकारियों ने पीड़ित किशोर से पूरा घटनाक्रम जाना है। उसके बाद पीड़ितों को पुलिस द्वारा उनके घर भेज दिया गया है।

Read More »

पेड़ की डाल काटने का विरोध करना मां बेटे को पड़ा महंगा

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के पूरे भीम मजरे अरखा गांव में पेड़ की डाल काटने का विरोध करना मां बेटे को महंगा पड़ गया। दबंगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।गाँव निवासी राजाराम के यूकेलिप्टस के पेड़ में पड़ोस का एक व्यक्ति डाल काट रहा था, जिस पर उसकी पत्नी यशोदा 50 वर्ष ने जब डाल काटने के लिए मना किया, तभी आरोप है कि दो लोगों ने महिला को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया और बीच बचाव करने आये बेटे विक्रम को भी मार पीटकर घायल कर दिया।

Read More »

संयुक्त सचिव शिक्षा ने चिकित्सालय का किया निरीक्षण

चंदौली। संयुक्त सचिव शिक्षा, भारत सरकार कामिनी चौहान रतन द्वारा जनपद भ्रमण के दूसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। संयुक्त सचिव द्वारा यहां नीति आयोग के फण्ड से मरम्मतीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मौके पर कराए जा रहे टाईलीकरण व अन्य सिविल वर्क को पूरे मानक व गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चल रहे मरम्मतीकरण के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराकर चिकित्सालय को पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जाय। उन्होंने चिकित्सालय की साफ सफाई के साथ ही पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए। मरीजों के अच्छे आए अच्छे इलाज के साथ ही पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहे।संयुक्त सचिव द्वारा यहां ऑपरेशन कक्ष, लेबर रूम, पीकू वार्ड,नीति आयोग के फण्ड से क्रय किये गए रेडिएंट वार्मर, फोटोथेरेपी मशीनें, निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस, ऑक्सीजन प्लांट आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Read More »

मैच पर सट्टा लगाने वालों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

-क्राइम ब्रांच ने नौबस्ता क्षेत्र में चार सट्टेबाज दबोचे
-अभियुक्तों से 8 मोबाइल फ़ोन व 135400 रुपये किए बरामद
कानपुरः राघवेन्द्र सिंह। आईपीएल मैच पर खेले जा रहे सट्टे को क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ लिया, मौके से क्राइम ब्रांच की टीम ने चार अभियुक्तों को भी दबोच लिया है उनके पास से 8 मोबाइल फ़ोन और 135400 रुपया बरामद हुए हैं।
थाना नौबस्ता की खाड़ेपुर चौकी क्षेत्र के मकान में चल रहे सट्टे में पकड़े गए अभियुक्तो की पहचान धीरेंद्र सिंह उर्फ धीरू सिंह, संदीप सिंह, श्याम सोनी, रोहित दुबे सभी निवासी थाना नौबस्ता के रूप में हुई यह सट्टा धीरेंद्र सिंह उर्फ धीरू सिंह के मकान में खेला जा रहा था।

Read More »

100वें शिविर में रक्तदानियों ने बढ़चढ़ कर किया रक्तदान

कानपुर। संकल्प सेवा समिति व जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वावधान में 100वां रक्तदान शिविर गंगा बैराज में मंगलवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डी एफ ओ अरविन्द्र यादव के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी सिटी रहे।
यह जानकारी देते हुए संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन मेडिकल कालेज के डाक्टरों की टीम की देखरेख में आयोजित किया गया। इस मौके पर संतोष सिंह ने कहा कि शहर में रक्त की कमी ना होने पाये इसी उद्देश्य से समय समय पर समाजसेवियों व रक्तदानियों के सहयोग से शिविर आयोजित किये जाते हैं और जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाता रहता हूं।

Read More »

“उर्फ़ी जावेद का अतरंगी अंग प्रदर्शन”

आजकल सोशल मीडिया पर बिग बॉस ओटीटी के ज़रिये प्रसिद्धि हो चुकी टीवी ऐक्ट्रेस उर्फ़ी जावेद सुर्खियों का विषय बनी रहती हैं। वह अपने अजीबो गरीब पहनावे को लेकर दर्शको के बीच एक उत्सुकता का विषय बनी रहती है। ऐसी लड़कियों ने आजकल लगता है शर्म बेच खाई है। अधनंगी बीच बाज़ार या सड़कों पर फ़ोटो खिंचवाते प्रदर्शन करती रहती है। कभी बैकलैस कपड़े तो कभी सिर्फ़ ब्रा जैसे छोटे कपड़े लपेट कर खड़ी हो जाती है।
हर तरफ़ से हर अंगों का प्रदर्शन करके क्या साबित करना चाहती है? ऐसी लड़कियां दरिंदों के दिमाग में वासना का ज़हर भरती है। पुलिस को इसके ख़िलाफ़ कारवाई करके बैन कर देनी चाहिए। उनके माँ-बाप को नोटिस भेजकर अपनी बेटी को एक हद में रखने की हिदायत देनी चाहिए।
हिजाब और नकाब का समर्थन करने वाले इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखने वाली लड़की बीच बाज़ार फटेहाल कपड़ों में अंगों का प्रदर्शन करते अपने धर्म को लज्जित कर रही है। क्यूँ उसकी ऐसी हरकतें किसीकी नज़र में नहीं आती।
उर्फ़ी ने अभी कुछ दिन पहले पेंट के साथ एक क्रॉप टॉप पहनी थी। मजे की बात यह थी की उन्होंने जो पेंट पहनी थी उसके बटन खुले हुए थे। उनके इस पहनावे के अंदाज को लेकर लोग उनको ट्रोल भी करते रहते है। लड़के निम्न कक्षा की कमेन्ट देकर नीचा दिखाते है।
इससे पहले उर्फ़ी ने कैमरे के सामने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थीं। उसने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह टॉपलेस नजर आईं। फोटो में देखा जा सकता है कि उर्फ़ी ने सिर्फ जींस पहनी हैं और वह बेड पर लेटी हुई दिख रही हैं। उर्फ़ी का ये बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

Read More »

गर्मी की तपन में बिजली की आंख मिचौली से परेशान ग्रामीण

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जनपद का बिजली विभाग पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है यहां तक कि आला अधिकारी ग्रामीणों के साथ साथ पत्रकारों का भी फोन नहीं उठाते हैं। लगातार बिजली की ट्रिपिंग से परेशान हो रहे ग्रामीण,किसान और मजदूर। ऊंचाहार ग्रामीण क्षेत्र के उपभोकताओं ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाया है। बिजली विभाग को ट्विटर के माध्यम से भी सूचना दी जाती है लेकिन उसके बावजूद अधिकारियो ने ग्रामीणों को आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन ही देते हैं लेकिन बिजली नहीं।
गौरतलब है कि ऊंचाहार क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति व्यवस्था बदहाल हो गई है। हर शाम मनमाने तरीके से कटौती कर दी जाती है गर्मी के मौसम में रात भर घंटो ग्रामीण क्षेत्र में बिजली गुम रहती है। आज भी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बदहाल है। विद्युत विभाग के जेई लालमणि का फोन मिलाने पर उठाया भी नहीं जाता है।
ट्विटर के माध्यम से यह कम्पलेन हर दिन दर्ज कराई जाती लेकिन इसका कोई परिणाम भी नहीं निकलता है और उत्तर यह मिलता है कि आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। अब विद्युत विभाग यह बताए कि बिजली कटौती की असुविधा तो हर दिन होती है कब तक खेद जताएंगे आप आखिर विद्युत विभाग इसके लिए कोई ठोस उपाय क्यों नहीं करता।

Read More »

जेल में महिला बंदियो के लिये आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन जिला कारागार, रायबरेली की महिला बैरक में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमित कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा की गयी। शिविर में महिला बन्दियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि आप सभी को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक होना चाहिए। महिला बन्दियों को अधिकारों के साथ-साथ उनके कर्तव्यों का भी बोध कराया गया। सचिव द्वारा शिविर में बताया गया कि यदि जेल में निरु( किसी बन्दी के पास अधिवक्ता नहीं है तो वह जरिये जेल अधीक्षक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर सकता है। जिस पर उसे निःशुल्क अधिवक्ता नामित कर दिया जाएगा।

Read More »

जनता दर्शन में जनता की समस्याओं को सुना

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। नवांगतुक जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों को लंबित न रखा जाए, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, एडीआईओ इंजेश सिंह, बड़े लाल यादव सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

Read More »