Thursday, November 28, 2024
Breaking News

पाँच युवकों का लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट दो मौत, तीन घायल

कानपुर दक्षिण। कानपुर से दर्शन करने जा रहे कानपुर के पाँच युवकों का आज सुबह लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार से एक्सीडेंट हो गया। जिसमे दो युवकों की मौके पर ही मौत गई। वही तीन गंभीर बताये जा रहे हैं। जिन्हे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
कानपुर गोविन्द नगर निवासी रोली इलेक्ट्रानिक्स के भतीजे मयंक वर्मा अपने छोटे भाई समेत निराला नगर निवासी आदित्य शुक्ला सहित दो अन्य लोगों के साथ मथुरा जाने की बात कह कर बीती शाम घर से निकले थे। आज सुबह तड़के परिजनों को उनकी कार का एक्सीडेंट होने की सूचना मिली। जिससे घर में कोहराम मच गया।

Read More »

चलती वैगनआर कार में अचानक लगी आग

पेट्रोल पंप पर आग बुझाने वाले सिलेंडर से बुझाई, आसफाबाद चौराहा के पास की घटना
फिरोजाबाद। रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद चौराहा पर चलती वैगनआर में आग लग गई। गनीमत रही कि किसी प्रकार का हादसा नहीं हुआ। पेट्रोल पंप पर आग बुझाने वाले सिलेंडर से आग पर काबू पाया गया। दोपहर करीब तीन बजे एक वैगनआर कार फिरोजाबाद की तरफ से होकर रसूलपुर थाना क्षेत्र के आसफाबाद चौराहा के पास पहुंची। जहां चलती कार में आग लगती देख हर कोई दंग रह गया। आग की लपटे देख कार चालक द्वारा तुरंत रोक लिया गया। उसमें सवार लोग तुरंत सुरक्षित स्थान की तरफ रूख करते देखे गये। बताया जाता है कि नगर निगम के वार्ड नंबर नौ के पूर्व सभासद अशोक दिवाकर के पुत्र अजय दिवाकर थाना रसूलपुर की तरफ से वैगनआर कार से मक्खनपुर की तरफ जा रहे थे। कार में चार और लोग सवार थे। इसी दौरान थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद चौराहा के पास अचानक कार में आग लग गई। जिससे अफरा तफरी मच गई।

Read More »

फिरोजाबाद से गुजरी प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस

स्टेशन पर डीएम और एसएसपी समेत काफी संख्या रहा पुलिस फोर्स तैनात
फिरोजाबाद। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रेसिडेंटिशयल एक्सप्रेस टूंडला व फिरोजाबाद स्टेशन से होकर गुजरी। सुबह से ही स्टेशन पर डीएम और एसएसपी समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर काफी तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी गई थीं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को दिल्ली से अपने गृह जनपद कानपुर के लिए ट्रेन से रवाना हुए तो अधिकारियों ने सुरक्षा की कमान संभाल ली। सुबह से ही डीएम चन्द्रविजय, एसएसपी अशोक कुमार समेत आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौजूद रहे। सुबह से ही उनकी गाड़ी के आने का इंतजार हो रहा था। 3.23 बजे ट्रेन टूंडला से गुजरी तो 3.48 बजे फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन से गुजर गई। 4 बजकर 10 मिनट पर राष्ट्रपति की ट्रेन शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन से गुजरी।

Read More »

सेवा भाव से अपनी अलग पहचान बनायी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता ने

हाथरस। “.मुश्किल नहीं है कुछ भी, अगर ठान लीजिए” यह बात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता देवी पर पूरी तरह से सटीक बैठती है। शुरूआती दौर में उन्होंने ग्रामीणों के दुव्र्यवहार का सामना भी किया, मगर अपने लक्ष्य से नहीं डिगीं। उनका सिर्फ एक ही लक्ष्य था-अपने क्षेत्र की महिलाओं-बच्चों को स्वस्थ व सुरक्षित बनाना। उनकी इसी जिद का नतीजा रहा कि वह अपनी मुहिम में सफल रहीं और आज लोग उनको पूरा सम्मान भी देते हैं व उनसे उचित सलाह भी मांगते हैं। यही कारण है कि आज उनकी क्षेत्र में एक अलग पहचान बन चुकी है। कोरोना काल में भी उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाकर लोगों को संक्रमण की जद में आने से सुरक्षित बनाने में सफल रहीं।

Read More »

जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये कल होंगे नामांकन

हाथरस। जिले की सबसे बड़ी पंचायत जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए कल 26 जून को नामांकन दाखिल किए जाएंगे और भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी, पूर्व सांसद एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  सीमा उपाध्याय द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया जाएगा। जबकि सपा रालोद गठबंधन की प्रत्याशी श्रीमती शशि चैधरी द्वारा भी नामांकन दाखिल किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा गत 15 जून को अधिसूचना जारी कर जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु तिथि घोषित की गई थी और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित की गई तिथि के मुताबिक कल 26 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन एवं 3 बजे के बाद नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। जबकि 29 जून को उम्मीदवारी वापस लेने तथा 3 जुलाई को मतदान एवं 3 जुलाई को ही मतगणना तदुपरांत चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।

Read More »

जाॅब दिलाने के नाम परऑनलाइन ठगी, साइबर सेल ने वापस कराए रुपये

हाथरस। पेटीएम में जॉब दिलाने के नाम पर धोखाधडी करके पीड़िता से धीरे-धीरे करके डलवाये गये 60 हजार रुपये हाथरस पुलिस की साईबर सेल द्वारा वापस कराए गए हैं। पुलिस के मुताबिक एक आवेदिका सांची गोयल पुत्री सुनील गोयल निवासी वसुन्धरापुरम लहरा रोड थाना हाथरस गेट द्वारा ऑनलाईन साईबर पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी गयी कि पेटीएम में जॉब दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करके धीरे धीरे मेरे खाते से 68 हजार 500 रुपये अपने खाते पर डलवा लिये है और मुझको ना ही जॉब मिली है और न ही मेरे पैसे वापस कर रहे हैं। जिसके उपरान्त साइबर सैल टीम को अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु ऑनलाईन शिकायत प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में ऑनलाईन प्राप्त शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए साईबर सैल टीम की सक्रियता व अथक प्रयास से आज उक्त प्रकरण में आवेदिका सांची गोयल के 60 हजार रुपये वापस कराये गये। रुपये वापस पाकर आवेदिका सांची गोयल ने खुशी का इजहार करते हुये कार्यालय साईबर सैल पहुँचकर पुलिस को धन्यवाद कहा तथा साईबर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। रुपए वापस कराने वाली साईबर सैल टीम में एसआई सत्यपाल, सिपाही मोहित कुमार, गौरव तौमर, आलोक कुमार शामिल थे।

Read More »

आपातकाल की वर्षगांठ पर लोकतंत्र रक्षक सैनानियों को भाजपा ने किया सम्मानित

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार लोकतंत्र की रक्षा में अपना योगदान देने वाले लोकतंत्र सैनानियों का जोरदार स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता जिला प्रभारी राजा वर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने की व संचालन जिला महामंत्री  प्रीती चौधरी ने किया।जिला प्रभारी राजा वर्मा ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री  इन्दिरा गाँधी ने लोकतंत्र की हत्या करने के उदेश्य से देश में आपातकाल लगा दिया, जो भारत के इतिहास में भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे काले अध्याय के रूप में जाना जाता है। इन्दिरा गाँधी की क्रूर मानसिकता की बजह से देश के अनगिनत संविधान को मानने वाले व लोकतंत्र में विश्वास करने वाले नेताओं को कारागार में झोक दिया गया एवं क्रूरता की हदें पार करते हुए लोकतंत्र के रक्षकों के नाखून तक खिचवा लिये गए।

Read More »

वृद्ध की मौत मामले में 3 हिरासत में

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला गजुआ में बीती रात्रि को झगड़े के दौरान एक वृद्ध की मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है।  पुलिस का कहना है कि सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नगला गजुआ में पति पत्नी के विवाद में बीच बचाव करने के उपरान्त किसी बात को लेकर दो पक्षो में आपस में कहासुनी व झगड़ा हो गया है, तभी झगड़े के दौरान एक वृद्ध व्यक्ति अचेत होकर गिर गया, जिसको उनके परिवारीजन अस्पताल लेकर गये, जहाँ उनकी मृत्यु हो गई।

Read More »

शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र ,राष्ट्रपति से मिलने में अपना- पराया क्यों

कानपुर नगर। शहर कांग्रेस कमेटी के दक्षिण के अध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र दीक्षित ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति को आज पत्र भेज कर कानपुर आगमन पर उनसे मिलने वालो के लिए बनायी गयी। सूची में अपने .पराये के पक्षपात पूर्ण रवैये से अवगत कराया है।डॉ दीक्षित ने राष्ट्रपति से निवेदन किया है, कि आपके आगमन से कानपुर वासी हर्षित है, आपका स्वागत है, किन्तु मुझे अवगत हुआ है कि भाजपा सरकार के कहने पर आपसे मिलने वालो में केवल भाजपा के नेताओ कि सूची भेजी गयी है। ऐसा पक्षपात क्यों, आप हम सभी के राष्ट्रपति है। हम सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओ का अधिकार है। आप से मिलने की आशा है। आप भावनाओ से अवगत हो कृपा पूर्वक विचार करेंगे। डॉ दीक्षित ने आरोप लगाया कि भाजपा राष्ट्रपति के दौरे को भी राजनीतिक लाभ के लिए प्रयोग कर रही, इस कृत्य कि निंदा कि जानी चाहिये ।

Read More »

फौजी ने ससुरालीजनों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, 1 वर्ष पूर्व किया था प्रेम विवाह

शादी की प्रथम वर्षगांठ पर पत्नी से मिलने पहुंचे फौजी को ससुरालीजनों ने धमकाया

कानपुर नगर। देश की रक्षा करने वाले फौजी ने पत्नी व ससुरालियों से परिवार की रक्षा के लिए गुहार लगाई हैं। वही फौजी ने आलाधिकारियों से शिकायत कर न्याय मांग की हैं। बताया जा रहा हैं कि नौबस्ता क्षेत्र के अर्रा इलाके में रहने वाले अनुराग गुप्ता ने अपनी पत्नी व ससुरालियों पर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार आलाधिकारियों से लगाई। वही पीड़ित ने बताया कि उनका प्रेम विवाह करीब एक साल पहले आर्य समाज से हुआ था। जिसके बाद फौजी अनुराग ने अपनी पत्नी प्रियांशी गुप्ता को लेकर अपने परिवार के साथ घर मे रहने लगा। तथा छुट्टियां खत्म होने के बाद काम पर निकल गया। वही आरोप लगाते हुए कहा कि जिलाधिकारी की असिस्टेंट बताने वाली उसकी सास सरला गुप्ता ने एक षड्यंत्र के तहत अपनी बेटी की शादी कोर्ट व आर्यसमाज में हमसे करा दी। और आए दिन ड्यूटी से मिलने वाली पेमेंट की मांग करते हुए मानसिक प्रताड़ना देते हुए, पूरे परिवार को फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देने लगे। फौजी अनुराग ने बताया कि उनके द्वारा विगत 1 वर्ष में लाखों रुपए पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। अ

Read More »