शिवली /कानपुर देहात । खेत पर रखवाली करने गए किसान की कुएं में शव मिलने से हड़कम्प मच गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने फौती सूचना दर्ज कर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शिवली कोतवाली क्षेत्र के खखरा निवासीनी सत्यवती ने पुलिस को फौती सूचना दर्ज कराते हुए बताया कि रामप्रसाद पुत्र मैकूलाल अर्ध विक्षिप्त थे जो खेतों की रखवाली करने के लिए दिन रविवार को गया था। देर रात तक घर वापस ना आने पर परिजन खोज बीन में जुट गए। परंतु इसका कहीं पता नहीं चला । वही ग्रामीणों द्वारा कुएं में शव उतराता देख हड़कम्प मच गया । वही सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है|
Read More »रतनपुर में चुनावी रंजिश के चलते हुआ विवाद
रसूलाबाद/कानपुर देहात। चुनावी रंजिश के चलते निवर्तमान ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधान के समर्थकों के बीच जमकर विवाद हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और कार्रवाई शुरू की।
रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत रतनपुर ग्राम पंचायत के निवर्तमान ग्राम प्रधान ओम सिंह गौर व पूर्व प्रधान अवध नरेश सिंह गौर (पप्पू) के समर्थकों के बीच चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के कई समर्थक घायल हुए। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया व करीब एक दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
रमेश अवस्थी के होली मिलन में नामचीन हस्तियों का हुआ समागम
संगीतमयी माहौल में हुआ होली मिलन
कानपुर नगर। उद्योग नगरी कानपुर में होली मिलन समारोह का दौर जारी है। इसी कड़ी में वृंदावन अपार्टमेंट स्वरूप नगर में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। सहारा समय टीवी नेटवर्क के ग्रुप एडिटर और नेशनल मीडिया क्लब के चेयरमैन रमेश अवस्थी की ओर से आयोजित इस होली मिलन में शहर की नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। होली से जुड़े हुए गीत संगीत के बीच कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। अबीर गुलाल का टीका लगा कर होली रंगों का त्योहार है यह एहसास बरकरार रखा गया। समारोह में गुजिया और ठंडाई के साथ ही लजीज व्यंजनों का लोगों ने लुफ्त उठाया।
राधेश्याम खेमका के निधन से अध्यात्म उत्थान का महल दरक.सा गया-सलिल पांडेय
मिर्जापुर । गीता प्रेस गोरखपुर के अध्यक्ष तथा सनातन संस्कृति के संवाहक “कल्याण” मासिक के संपादक राधेश्याम खेमका के निधन पर मिर्जापुर का प्रबुद्धवर्ग शोकग्रस्त हुआ है। यहां के लोगों ने कहा कि उनके निधन से अध्यात्म का मजबूत महल दरक.सा गया है।
रविवार को नगर के प्रेमघनमार्ग स्थित डॉ भवदेव पांडेय शोध संस्थान में स्व खेमका को श्रद्धांजलि देते हुए संस्थान के संयोजक सलिल पांडेय ने कहा कि मिर्जापुर में लगभग 25 वर्ष पूर्व लायन्स स्कूल में आयोजित रामायण मेला में वे आए थे। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व वाराणसी में उनका सम्मान करते हुए विंध्यप्रसाद पत्रिका की प्रति भेंट की गई थी। उस दौरान खेमका जी ने वार्ता के दौरान मन्त्रवत बातें कही तथा दो वाक्यों में यह कहा कि ’किसी भी तरह का काम करते हुए यह ध्यान रखना चाहिए कि कोई देख रहा है।
खेमका वन और पहाड़ वाले संत.संन्यासी नहीं बल्कि सामाजिक संन्यासी थे
संस्थान संयोजक सलिल पांडेय ने कहा कि वार्ता के दौरान उनकी मृदुभाषिता से यही लगा कि वे वन और पहाड़ वाले संत नहीं बल्कि सामाजिक संत हैं। स्व खेमका के आवास पर आने वालों के सम्मान के ढंग से श्अतिथि देवो भवश् मंत्र जागृत दिख रहा था। इस अवसर पर खेमका जी के आवास पर उपस्थित प्रदीप शर्मा ने जब उनकी दिनचर्या बताई तो प्रतीत हुआ कि वे 85 वर्ष के कर्मयोगी भी है।
Read More »साहू समाज के सामूहिक विवाह समारोह में छह जोड़े ने लिया सात फेरे
मीरजापुर। साहू समाज के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में एक साथ छह दूल्हों की बारात डीजे की धुन पर निकला । नगर के विभिन्न मार्गो से होकर बारात इमारती रोड पर पहुंची जहा भव्य स्वागत किया गया । अग्नि को साक्षी मानकर छह जोड़े एक दूजे को हुए । कार्यक्रम संयोजक चन्द्र लोचन गुप्ता ने कहा कि हर बिटिया का विवाह उसके सपने के अनुसार धूमधाम से हो इस कल्पना के तहत समाज के सहयोग से सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया है । अकेले होने पर समस्या विकराल रूप धारण कर लेती हैं जबकि सामूहिकता के बीच उसका समाधान होने के साथ ही अपार खुशियां मिलती हैं । इस दौरान होली की शुभकामनाएं व्यक्त किया गया ।
साहू समाज के द्वारा आयोजित आठवां सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत पक्की सराय स्थित साहू धर्मशाला से वर यात्रा आरम्भ हुई । जो घंटाघरए कोतवाली रोड़ए बसनई बाज़ारए धुंधी कटराए मुकेरी बाज़ार होकर इमरती रोड़ स्थित जवाहर एम पैलेस पर पहुंचा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्य्क्ष मनोज जायसवाल एवं विशिष्ठ अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा रहे। कार्यक्रम संयोजक चंद्र लोचन गुप्ता ने बताया कि सभी के सहयोग से यह यह कार्यक्रम कराया जा रहा है । कार्यक्रम उन गरीबों के लिए करवाया जा रहा हैं । जो अपने आपको कमजोर समझते हैं । जिनके बेटी की शादियों में पैसे की खातिर खुशी नहीं मिल पाती । उन लोगों की खुशी के लिए सामूहिक विवाह का कार्यक्रम कराया जाता है। कहा कि एक आदमी का बोझ जब मिलकर उठाया जाता हैं तो खुशी और उत्साह चौगुना बढ़ जाता हैं । कार्यक्रम में नगर के पैसे वालों से लेकर ठेला चलाने वालो का भी सहयोग रहता है। एम एल सी आशुतोष सिन्हा ने कहा की जिले में पहली बार ऐसे भव्य कार्यक्रम में आने का सौभाग्य मिला है । कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आयोजकों का आभार जताया । सिन्हा ने कहा कि यह असली समाजवाद है। पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि साहू समाज का यह कार्यक्रम समाज के उत्थान और जागरूकता का प्रतीक है । इस तरह के आयोजन से समाज में जो गरीबी अमीरी की खाई है उसे पाटने का काम किया गया है । इस मंशा के साथ साहू समाज का आयोजित सामूहिक विवाह की जितनी सराहना की जाय कम हैं ।कार्यक्रम में प्रदीप जायसवाल, मनीष गुप्ता, संजय साहू, लल्लन प्रताप गुप्ता, सतीश गांधी, नंदलाल गुप्ता, डॉ राम हर्ष गुप्ता, स्वामी रामानंद, जितेंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, गया प्रसाद, भोला साहू, डॉ० सन्तोष गुप्ता, अभिषेक, मयंक गुप्ता, शशि गुप्ता एवं प्रियंका सेहवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थी ।
Read More »अनियंत्रित कार नहर में पलटी, चालक समेत दो घायल
पटेहरा,मीरजापुर| मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा दीपनगर संपर्क मार्ग पर सेंटर मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रही कर नहर में पलट गई जिसमें चालक समेत दो लोग घायल हो गए । सैयदराजा निवासी 52 वर्षीय राजेश सिंह कार चालक अपने 26 वर्षीय बेटे नीतीश के साथ दो दिन पूर्व अपने रिस्तेदारी हनुमना आया हुआ था शनिवार शाम लगभग 5 बजे वापस सैयदराजा के लिए निकले तो हनुमना निवासी 37 वर्षीय मुरारी केशरी जिनका ससुराल सैयदराजा है अपने 34 वर्षीय पत्नी शुशीला के साथ कार चालक के साथ ससुराल जाने लगे ।
Read More »नक्सली हमले में शहीद जवानों के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन
अहरौरा ,मिर्जापुर। क्षेत्र के मुजडीह गांव निवासी समाजसेवी डा नाहर सिंह के आवास पर नक्सली हमले में शहीद हुए दो दर्जन जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित तर्रेंम थाना क्षेत्र के जोन्नागुड़ा के जंगल में नक्सली हमले में जवान शहीद हो गए थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। घायल हुए जवानों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए शहीद जवानों के परिजनों के साथ सहानुभूति व्यक्त की प्रार्थना सभा में उपस्थित रहने वालों में डॉ नाहर सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह महादेव विकास सिंह, केवल बिंद, भोला नाथ बिंद, रोहित, लाल बर्ती बिंद, अदालत, लालू प्रसाद श्यामसुंदर, सर्वजीत सिंह महंगू बियार, समेत दर्जनों व्यक्ति मौजूद रहे।
Read More »सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन का होली मिलन समारोह संपन्न
अहरौरा, मिर्जापुर। नगर स्थित तहसील उपाध्यक्ष प्रदीप सोनकर के आवास पर रविवार को सायं 5.00 बजे सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन तहसील इकाई की होली मिलन समारोह संपन्न हुआ समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में विंध्याचल मंडल अध्यक्ष आशीष केसरी ने आरटीआई कानून के बारे में जन जन तक पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाकर समाज में जागरूकता फैलाने तथा समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने का कार्यकर्ताओं से होली मिलन समारोह में संकल्प लेने की बात कही!
Read More »पुलिस के कोशिशों के बावजूद नहीं कम हो रहीं साइबर क्राइम की घटनाएं
फिरोजाबाद। साइबर अपराध हर रोज अपने पैर पसारता जा रहा है। वह कब आपकी कमाई रकम पर डाका डाल दे कोई भरोसा नहीं किया जा सकता है। हैकर्स हर दिन किसी न किसी को अपनी बातों के झमेले में फंसा रहे है। जिससे लोगों रकम एक झटके में साफ हो रही है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लोगों से साइबर अपराध से बचने को काफी सुझाव दिये है। जिससे उनकी जिंदगी का कमाया हुआ धन उनसे दूर न जा सके।साइबर अपराध से बचने को हमें कई चीजों का ध्यान रखना होगा। फिरोजाबाद पुलिस ने सुझाव देते हुये कहा कि ओएलएक्स पर कुछ भी बेचने खरीदने में सावधानी बरते। किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। रूपये प्राप्त करने के लिये किसी लिंक को क्लिक नहीं करना होता है। अपने किसी वाॅलेट, बैंक खाते में रूपये मंगाने, लेने के लिये न तो किसी लिंक पर क्लिक करना होता है न ही कोई क्यूआर कोड स्कैन करना होता है तथा न ही पेय बटन पर क्लिक करे। फोन या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त एसएमएस, लिंक को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बताये गये|
Read More »जिले में 36कोरोना संक्रमित नए मामले आए सामने ,27 हुए डिस्चार्ज
फिरोजाबाद। कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन अपने हाईलेवल पर पहुंचता जा रहा है। इसका ग्राफ डाउन होने की जगह हाई होता दिख रहा है। जनपद में सामाजिक कार्यक्रम से लेकर वाहनों में बैठी सवारियों तक सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं हो रहा है। रविवार को भी संक्रमित मरीजों की संख्या 36 पहुंच गई। जनपदवासियों से प्रशानिक एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना की रफ्तार को बढ़ते देखते हुए अपील की है। कि कोरोना में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी है। इसका विशेष ध्यान रखे। रविवार को जिले में 36 मरीज और संक्रमित मिले है।
Read More »