हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निर्देश दिये है कि निकट भविष्य में सम्पन्न होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत जनपद, फील्ड स्तरीय सभी अधिकारीगण अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर अपने कार्य क्षेत्र में विनिर्दिष्ट मुख्यालय पर निवास करके ड्यूटी का निर्वाहन करेगे | समस्त अधिकारी उनसे पूर्वानुमति प्राप्त किये बिना न तो मुख्यालय से बाहर जायेगें और ना ही सामान्य अवकाश के दिनों में मुख्यालय से बाहर रहेगें। साथ ही अपरिहार्य परिस्थितियों में उनसे अवकाश स्वीकृत कराने, विशिष्ट समय के लिए मुख्यालय छोड़ने की अनुमति प्राप्त करने के बाद ही मुख्यालय छोड़गे। इस आदेश का शासकीय कार्य हित में अत्यन्त कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
Read More »सुनीलकांत को जिले में फौजदारी की कमान,स्वागत
हाथरस। वादकारियों हितों के हितार्थ कार्य करना ही हर अधिवक्ता का मुख्य दायित्व है। बार.बैंच का ताल.मेल भी बहुत जरूरी है।
यह उद्गार इंटरनेशनल एडवोकेट आर्गेनाइजेशन द्वरा किये गये स्वागत के दौरान नवनियुक्त जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुनीलकांत शर्मा बल्टे ने व्यक्त किये। इस मौके पर आर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष त्रिलोकी शर्मा व महिला विंग जिला अध्यक्ष ममता कौशिक ने उन्होंने बुके भेंट किया। उपाध्यक्ष सुनीता एडवोकेट व जिला मीडिया प्रभारी देवेश दीक्षित एडवोकेट ने डुपट्टा पहना कर स्वगत किया। उन्होंने बताया कि श्री शर्मा पहले एडीजीसी व मेला संयुक्त रिसीवर रहे हैं। इस मौके पर राजीव तिवारी, अशोक शर्मा, उमेश गुप्ता, अनिल शर्मा, स्वराज सिंह, संजीव दुबे, नीलकमल, मुकेश चतुर्वेदी, राधेलाल पचौरी, योगांश पाराशर, मोहित कश्यप, हेमंत वार्ष्णेय, विपुल, संदीप वर्मा, यतीश शर्मा, संजय वार्ष्णेय, राहुल सोनी, आसु, राजीव वार्ष्णेय, आनंद चतुर्वेदी, शैलेश शर्मा, रुस्तम सिंह व संजय दीक्षित एडवोकेट आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।
भाजपा ने चौपालों में गिनाई केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां
सादाबाद/हाथरस।सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 की ग्राम पंचायत कुरसण्डाए कुम्हरई एवं पुसैनी में आयोजित ग्राम चौपालों में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिला संयोजक आचार्य महेंद्र सिंह, वार्ड 16 के प्रभारी डा0 चन्द्रशेखर रावल, संयोजक डा. महेंद्रपाल शर्मा, जिला महामंत्री प्रीति चौधरी एवं सादाबाद के पालिकाध्यक्ष रविकांत अग्रवाल ने ग्राम चौपालों में केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियों को ग्रामीण जनता के बीच रखा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने मोदी एवं योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर विस्तार से चर्चा की। आचार्य महेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार सभी वर्गों को बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। वार्ड प्रभारी डा. चन्द्रशेखर रावल ने उज्ज्वला योजना, हर घर इज्जतघर शौचालय योजना एवं हर घर नल शुद्ध पेयजल आदि योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा भाजपा पं0 दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के सिद्धांत को सकार करने के लिए कटिबद्ध है। यह साकार रूप में तभी संभव होगा, जब आप भाजपा को जनादेश देंगे। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रीति चौधरी ने पंचायत चुनावों के सन्दर्भ में सरकारी योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की बारीकियों से अवगत कराते हुए भाजपा को अपना आशीर्वाद देने के लिए प्रार्थना की। रविकांत अग्रवाल ने चौपालों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में एक राष्ट्र पुरुष के रूप में दिनरात लगे हुए हैं।
Read More »मुस्लिम मजदूर को भाजपा नेता ने बंधक बनाकर पीटा, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
इटावा। जनपद में थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मजदूर के द्वारा मजदूरी मांगने पर भाजपा नेता ने अपने साथियों के साथ मजदूर को बंधक बनाकर बुरी तरह रबड़ के पाइप से पीटा सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूर को भाजपा नेता के चंगुल से छुड़वाकर आरोपी भाजपा नेता समेत दो लोगो को हिरासत में लिया है। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टीटी चौकी इंचार्ज कपिल चौधरी ने बताया कि मंगलवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बिल्डिंग मैटेरियल के गोदाम में एक मजदूर को बंधक बनाकर पीटा जा रहा है। सूचना मिलने पर उन्होंने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मजदूर को बंधन से मुक्त करवाकर पिटाई करने वाले दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पीड़ित मजदूर का चिकित्सीय परीक्षण करवाने के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
Read More »पुलिस ने सरकारी देसी शराब के ठेके पर मारा छापा,अवैध देसी शराब बरामद
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में एसएसपी के आदेश के बाद आगामी होली के त्यौहार और पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसी दौरान बलरई पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को आता देखा उसकी तलाशी ली, तो उसकी बाइक से चार अवैध क्वार्टर बरामद किए गए। जिसके बाद पुलिस ने अन्य थानों का सहयोग लिया और आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि एक मकान पर अवैध तरीके से शराब बनाने का धंधा किया जा रहा है। इसके बाद तीन थानों की पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मकान पर छापा मारा तो भारी संख्या में अवैध शराब बरामद की गई। वही शराब पर लगाने वाले क्यूआर कोड भी बरामद किए गए। जिसके बाद घर में मौजूद आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह क्षेत्र में बने सरकारी शराब के ठेकों पर अवैध शराब को पहुंचाते हैं।
Read More »अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना, ममता के लिए बंगाल की जनता से मांगे वोट
इटावा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जमकर साधा निशाना, पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर उन्होंने कहा यूपी के मुख्यमंत्री यूपी को छोड़कर पश्चिम बंगाल में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। कानून व्यवस्था देश में सबसे ज्यादा अगर कहीं खराब है। तो यूपी की कानून व्यवस्था खराब है। बीजेपी के लोग झूठ के सहारे और झूठ से ही सत्ता चला रहे हैं पश्चिम बंगाल की जनता से अपील करते हैं, कि ममता बनर्जी को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाएं। राजनीति में सबसे ज्यादा नाटक करके वोट बटोरने का काम भाजपा ने किया है।
प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का हुआ आयोजन
कौशांबी। चायल ब्लॉक कौशांबी में प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक संजय गुप्ता द्वारा ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों से प्रेरक बालक एवं बालिकाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत नवाचारी शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया जो अपने विद्यालय के बच्चों को प्रेरणा लक्ष्य हासिल करने के लिए विभिन्न नवाचार कर रहे हैं। अपने विद्यालयों को प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए प्रयासरत हैं। इस कार्यक्रम में संविलियन विद्यालय रसूलाबाद, संविलियन विद्यालय चक बादशाहपुर, संविलियन विद्यालय चरवा प्रथम, प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर सलेम, प्राथमिक विद्यालय गिरिया खालसा आदि विद्यालयों से बच्चों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
Read More »एक वर्षीय प्रशिक्षण में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थीं 25 मार्च तक करें आवेदन
अनुसूचित जाति/जन जाति एवं पिछड़ी जाति के शिक्षित बेरोजगारों एवं इसी वर्ग के विकलांग बेरोजगारों को निःशुल्क प्रशिक्षण एवं मार्ग दर्श प्रदान करने हेतु आवेदन.पत्र आमंत्रित
प्रयागराज। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 26 मार्च को सहायक निदेशक, सेवायोजन ने अवगत कराया है कि अनुसूचित जाति/जन जाति एवं पिछड़ी जाति के शिक्षित बेरोजगारों एवं इसी वर्ग के विकलांग बेरोजगारों को तृतीय श्रेणी सेवाओं सम्बन्धी परीक्षा की तैयारी के लिए निःषुल्क प्रषिक्षण एवं मार्ग दर्षन प्रदान करने हेतु वर्तमान 01 अप्रैल, 2021 से प्रारम्भ होने वाले एक वर्षीय प्रषिक्षण में प्रवेष के इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 25.03.2021 तक आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। हाई-स्कूल में अग्रेजी विषय सहित कम से कम इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता आयु, जाति एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीयन कार्ड(एक्स-10) आदि प्रमाण-पत्रों की छाया प्रति सहित आवेदन-पत्र सेवायोजन कार्यालय स्थित षिक्षण एवं मार्ग दर्षन केन्द्र में जमा कर सकते हैं। उच्च शैक्षिक योग्यता एवं टंकण/कम्प्यूटर में ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी।
मण्डलीय समीक्षा बैठक 20 मार्च को
प्रयागराज। संयुक्त विकास आयुक्त, प्रयागराज मण्डल डाॅ0 अवधेश कुमार बाजपेयी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के दृष्टिगत मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकता कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक दिनांक 19 मार्च, 2021 के स्थान पर अब दिनांक 20 मार्च, 2021 को अपरान्ह 04ः00 बजे से आयुक्त कार्यालय स्थित ‘‘गांधी सभागार’’ में आहूत की गयी है, जिसमें कर करेत्तर, राजस्व विभाग, विकास विभाग, पुलिस विभाग के कार्यों की समीक्षा की जायेगी।
Read More »त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 में प्रतिभाग करने वाले प्रत्याशियोें के लिए अदेयता प्रमाण पत्र
प्रयागराज। प्रत्याशी जिला पंचायत का बकाया व निर्धारित अभिलेख एवं शुल्क आवेदन पत्र के साथ जमा करते हुए प्राप्त कर सकते है अदेयता प्रमाण पत्र
जिलाधिकारी/प्रशासक जिला पंचायत ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 में प्रतिभाग करने वाले प्रत्याशियोें के लिए अदेयता प्रमाण पत्र जिला पंचायत प्रयागराज कार्यालय से निर्गत किया जा रहा है। अदेयता प्रमाण पत्र हेतु इच्छुक प्रत्याशी जिला पंचायत का बकाया जमा करते हुए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में उपस्थित होकर निर्धारित अभिलेख/शुल्क, आवेदन पत्र के साथ जमा करते हुए अदेयता प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है।